भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय ओपनर बल्लेबाज को सिर पर चोट लगी और वो टीम से बाहर हो गए।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत के लिए टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड से बुरी खबर आई है। दरअसल टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए। मो. सिराज की एक बाउंसर उनके सिर में जा लगी और उन्हें काफी चोट आई। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही नेट छोड़ दिया। उनकी चोट गंभीर है और इसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। बीसीसीआइ ने खुद इस बात की जानकारी दी।
इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों के इंजर्ड होने की समस्या लगातार सामने आ रही है। इससे पहले टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद तेज गेंदबाज आवेश खान और फिर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल हो गए थे और ये दोनों भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। शुभमन गिल के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि मयंक ने एकमात्र प्रैक्टिस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तक चार भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं।
साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले मयंक ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 45.43 की औसत से 1052 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 243 रन रहा है। मयंक पिछले कुछ वक्त से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। इस बार मयंक के लिए खुद को साबित करने के एक बार फिर से शानदार मौका था, लेकिन उनके बाहर होने से उनका ये सपना टूट गया साथ ही भारत के लिए भी एक बड़ा संकट पैदा हो गया। हालांकि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन पहले टेस्ट में इनके खेलने पर संशय है।