भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत किसानों की समस्याएं खत्म होने तक करेंगे आंदोलन – राकेश टिकैत बोले;

भारतीय किसान यूनियन ने आज लखनऊ के इको गार्डन में महापंचायत का आयोजन कि‍या। इसमें देशभर के क‍िसान एकत्र हुए। महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों ने लखनऊ कूच किया है समस्याएं खत्म होने तक आंदोलन करेंगे। पूरे प्रदेश में किसान परेशान है। इसी के साथ उन्‍होंने कहा क‍ि अखिलेश को आजम खान के समर्थन में खड़ा होना चाहिए।

 

लखनऊ, आवाज़~ए~लखनऊ ! भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों ने लखनऊ कूच किया है, समस्याएं खत्म होने तक आंदोलन करेंगे। पूरे प्रदेश में किसान परेशान है। सोमवार को इको गार्डेन पार्क में भारतीय किसान यूनियन की किसान मजदूर महापंचायत में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां जिस तरह से सपा नेता आजम खान को परेशान कर रही है, पिछले दिनों तीन दिन जांच चली। उनके पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए।

मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में आइएनडीआइए गठबंधन बना है इसमें बसपा प्रमुख मायावती इसलिए शामिल नहीं है क्योंकि वे मन से भाजपा के साथ हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की फसल गोवंशीय खेत में ही खत्म कर रहे हैं।

किसान दिन रात रखवाली करने के बाद उसे बचा नहीं पा रहा है। सरकार किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं दे रही है। इसे लेकर रहेंगे। इको गार्डेन में प्रदेश भर से हजारों महिला व पुरुष किसान कार्यकर्ता पहुंचे हैं और अब भी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *