साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया का युवा आलराउंडर कोविड टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है और अब उसका साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना संदिग्ध हो गया है।
नई दिल्ली, आनालाइन डेस्क। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है, लेकिन उससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय युवा आलराउंडर इस वनडे सीरीज के पहले कोविड पाजिटिव पाए गए हैं। पाजिटिव पाए जाने के बाद अब उनका साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना मुश्किल लग रहा है। वाशिंगटन सुंदर लगभग पिछले 10 महीने से इंजरी के वजह से क्रिकेट से दूर थे, लेकिन एक बार फिर से वो नहीं खेल पाएंगे। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।
वाशिंगटन सुंदर लगभग 10 महीने पहले इंजर्ड हो गए थे और अब फिट होने के बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की थी। वहीं भारतीय टीम में वापसी से पहले उन्होंने विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया था। इस टूर्नामेंट में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद उनकी भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें तीन वनडे मैच खेलने थे। 22 साल के सुंदर ने भारत के लिए अब तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है। इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। वहीं उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी की थी और 65 रन देकर एक विकेट लिए थे।
वाशिंगटन सुंदर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। वहीं चार टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 6 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने भारत के लिए अब तक 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने महज 47 रन बनाए हैं और उनके नाम पर 25 विकेट दर्ज है।