‘भीष्म पितामह’ से लेकर ‘रावण’ तक, सोशल मीडिया पर हाल ही में हुआ इन 5 सितारों का ‘निधन’, उड़ी मौत की अफवाह

कई सितारें हैं जिनको लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। अफवाह बहुत बार सही साबित होती हैं तो कई बार गलत। वहीं इन अफवाहों से बहुत से सितारे काफी नाराज भी हो जाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड के कई सितारों को लेकर उनकी मौत की अफवाह उड़ी है।

 

नई दिल्ली । बॉलीवुड के कई सितारें हैं जिनको लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। यह अफवाह बहुत बार सही साबित होती हैं तो कई बार गलत। वहीं इन अफवाहों से बहुत से सितारे काफी नाराज भी हो जाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड के कई सितारों को लेकर उनकी मौत की अफवाह उड़ी है। जिसके बाद इन सितारों ने सामने आकर इस तरह की अफवाह का न केवल खंडन किया है बल्कि ऐसा करने वालों पर गुस्सा भी व्यक्त किया है। आज हम आपको उन्हीं कलाकारों से रूबरू करवाते हैं।

मुकेश खन्ना

यह बॉलीवुड और टीवी के मशहूर कलाकारों में से एक हैं। मुकेश खन्ना की सोशल मीडिया पर बीती 11 मई मौत की अफवाह उड़ी थी। जिसके बाद उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे थे। वहीं इस बारे में जैसे ही मुकेश खन्ना को पता चला तो उन्होंने ऐसी अफवाह का तुरंत खंडन किया साथ ही नाराजगी जाहिर की थी। इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की भी धमकी दी है। वह टीवी सीरीयल ‘शक्तिमान’ से घर-घर में मशहूर हुए थे। साथ ही उन्होंने पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरादर निभाया था, जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं।

परेश रावल

हिंदी सिनेमा के बड़े और दिग्गज कलाकार परेश रावल की मौत को लेकर भी हाल ही में अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका खंडन किया था। बीती 14 मई को परेश रावल को श्रद्धांजलि देते हुए एक सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसका जवाब दिग्गज अभिनेता ने खुद मजाकिया अंदाज में दिया। लाफ्टर हाउस नाम से इस एकाउंट से परेश के निधन की खबर को शेयर करते हुए लिखा गया- आज दिनांक 14 मई 2021 को सुबह 7 बजे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गयी। इसके साथ उनकी फोटो लगातार दीये लगा दिये गये और तस्वीर पर लिखा- अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे परेश रावल हमारे बीच नहीं रहे। इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए परेश रावल ने लिखा- आपकी गलतफहमी के लिए माफी चाहता हूं, क्योंकि 7 बजे के बाद भी सोता रहा।

लकी अली

मशहूर गायक और अभिनेता लकी अली को लेकर भी अफवाहें उड़ीं, जिसके बाद अभिनेत्री नफीसा अली ने सफाई देनी पड़ी। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर लकी अली के निधन की अफवाहें उड़ी। अफवाहों के अनुसार उनका निधन कोरोना वायरस से संक्रमित होने से हुआ था। जिसके बाद लकी अली के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे थे। वहीं अभिनेत्री नफीसा अली को जब इस तरह की अफवाहों के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर आकर लकी अली की मौत के बारे में प्रतिक्रिया दी। नफीसा अली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि लकी अली की मौत महज अफवाह है और वह पूरी तरह से ठीक हैं। नफीसा अली ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लकी पूरी तरह से ठीक हैं और हम आज दोपहर को चैट कर रहे थे। वह अपने परिवार के साथ अपने फार्म पर है। उन्हें कोई कोविड नहीं है। वह पूरी तरह से तंदुरुस्त हैं।’

अरविंद त्रिवेदी

हाल ही में रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुई अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर फैल गई। इसके बाद लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया। साथ ही लोगों से ऐसी खबरें न फैलाने की अपील भी की। दिलचस्प पहलू यह है कि ठीक एक साल पहले भी अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर उड़ी थी, जिसका उनके परिवार ने खंडन किया था।

मीनाक्षी शेषाद्री

यह 90 के दशक की चर्चित और शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर मीनाक्षी शेषाद्री की भी मौत की अफवाह सामने आई थी। सोशल मीडिया पर फैंस और लोगों ने दिग्गज अभिनेत्री को श्रद्धांजलि भी देनी शुरू कर दी। हालांकि कुछ समय बाद ही मीनाक्षी शेषाद्री सोशल मीडिया पर अपनी एक योग तस्वीर साझा की, जिसके बाद इस तरह की अफवाह को फर्जी माना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *