विपक्षी का खेत भी ज्यादा है चखरोड(रास्ता) भी उसी में है विपक्षी के कहने के अनुसार लेखपाल व कानूनगो ने दोनों तरफ की चौहद्दी निकाल कर भी नापा फिर भी सहमति नहीं दे रहे शासन प्रशासन से किसानों की मांग है
उत्तर प्रदेश ; हसनगंज – ( उन्नाव ) ग्राम- पंचायत सराय इंदल ब्लाक व तहसील हसनगंज जनपद उन्नाव के राममिलन पुत्र गोले ‘ सूरज पुत्र राम सिंह, सजीवन पुत्र गंगाराम, से मिली जानकारी के अनुसार इनके खेत के पास से एक रास्ता निकलता है जो कि इनके खेत के सरहद से बाहर आता है जिससे लेखपाल ने कई बार नापा है फिर भी रास्ता खेत से बाहर ही आता है लेखपाल व प्रधान विपक्षी की सांठगांठ से राममिलन के खेत के किनारे खड़े हुए पेड़ों को भी कटवा डाला फिर भी इस रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया ।
विपक्षी -राजू पुत्र लालमन , विजयपाल, पुत्र लालमन, भीमनाथ पुत्र लालमन सजीवन पुत्र लालमन जोकि पूरा रास्ता विपक्षी के खेत में निकल रहा है जिसे मौके पर लेखपाल व कानूनगो ने नापा है विपक्षी सहमति नहीं जता रहे है जबकि विपक्षी का खेत भी ज्यादा है चखरोड(रास्ता) भी उसी में है विपक्षी के कहने के अनुसार लेखपाल व कानूनगो ने दोनों तरफ की चौहद्दी निकाल कर भी नापा फिर भी सहमति नहीं दे रहे शासन प्रशासन से किसानों की मांग है कि उचित कार्रवाई करते हुए कानूनी कार्यवाही से रास्ता निकालवाने का कार्य शासन प्रशासन का है ।