बिल्डर चंद्र प्रकाश तिवारी को मकान बेचने का झांसा देकर इंदौर के दंपति ने पांच लाख रुपये ठग लिए। उधर राजाजीपुरम और गुडंबा में रहने वाली दो युवतियों को घर बैठे नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने 3.72 लाख रुपये ठगे।
लखनऊ : रायबरेली रोड पर रहने वाले बिल्डर चंद्र प्रकाश तिवारी को मकान बेचने का झांसा देकर इंदौर के दंपति ने पांच लाख रुपये ठग लिए। उधर, राजाजीपुरम और गुडंबा में रहने वाली दो युवतियों को घर बैठे नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने 3.72 लाख रुपये ठगे। तीनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रायबरेली रोड आराधना एंक्लेव में रहने वाले चंद्र प्रकाश तिवारी की हिमालया कंस्ट्रक्शन के नाम से कंपनी है। चंद्र प्रकाश तिवारी के मुताबिक इंदौर में रहने वाले रवींद्र सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी अलका बिष्ट ने एल्डिको में अपना एक मकान बेचने की बात कही थी। 95 लाख रुपये में सौदा तय हुए था। पांच लाख रुपये एडवांस दे दिए गए थे।
बाकी के 90 लाख रुपये भुगतान करने और मकान की रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो दंपति ने बेचने से मना कर दिया। रुपयों की मांग की तो दोनों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित बिल्डर ने दंपति के खिलाफ सोमवार को तहरीर दी। इंस्पेक्टर पीजीआइ राणा राजेश सिंह ने बताया कि आरोपित दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, राजाजीपुरम सेक्टर-ई में रहने वाली रितिका मनोचा ने आनलाइन नौकरी के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें बीते दिनों एक मैसेज मिला और घर बैठे ऊंचे वेतन पर काम करने का झांसा दिया। बातों में फंसाकर जालसाजों ने रजिस्ट्रेशन समेत अन्य मदों में जालसाजों ने 2,04,956 रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद फोन बंद कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर तालकोटारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह गुडंबा के कल्याणपुर में रहने वाली प्रियंका सिंह को टेलीग्राम पर जालसाजों ने नौकरी का मैसेज भेजा। घर बैठे काम करने का हवाला देते हुए। सिक्योरिटी मनी समेत कई मदों में 1.68 रुपये ठग लिए।