मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं टाल दी गई हैं। यह परीक्षाएं 20 मई 2021 से शुरू होनी थी। लेकिन राज्य में कोरोना वायरस-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की वजह से परीक्षाओं को टाल दिया गया है।
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं टाल दी गई हैं। यह परीक्षाएं 20 मई, 2021 से शुरू होनी थी। लेकिन राज्य में कोरोना वायरस-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की वजह से परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। फिलहाल राज्य में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस संबंध में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमपी ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है।
#Covid19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये 15 मई 2021 तक प्रदेश में Corona Curfew (लॉक डाउन ) होने के कारण मंडल की प्रायोगिक परीक्षायें आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन संबंधी तिथियां अलग से बाद में घोषित की जाएगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी के साथ-साथ डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन एंड एजुकेशन स्टूडेंट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 मई से आयोजित होनी थी। लेकिन अब इन्हें फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है। अब ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि, वे संशोधित व्यावहारिक परीक्षा तिथियों की जांच करने के लिए आधिकारिक साइट पर नजर रखें और समय-समय पर विजिट करते रहें।
बता दें कि इसके पहले मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी थीं। इनमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक मई से आयोजित की जानी थी। लेकिन इन्हें फिर आगे बढ़ा दिया गया है।