महंगाई की मार : एक सप्ताह में प्याज की कीमत में 10 फीसदी तक उछाल, जानिए रेट

बीते एक सप्ताह में प्याज की कीमत में दस फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। प्याज की आवक कम है और खपत ज्यादा। ऐसे में व्यापारी महंगे कीमत पर अन्य राज्यों से प्याज मंगा रहे है। जिसका सीधा असर प्याज के फुटकर बाजार पर पड़ रहा है। ऐसे में आम जनता को एक किलो प्याज खरीदने में 60 रुपए तक जेब हल्की करनी पड़ रही है।

लखनऊ के दुबग्गा फल और सब्जी मंडी व भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राईनी बताते है कि पिछले एक सप्ताह से प्याज के भाव में पांच से दस रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। ये बढ़ोत्तरी इसलिए हुई है कि नया प्याज आना तो शुरू हो गया है। पर, जितना आना चाहिए उतना आ नहीं रहा है। इसलिए अभी प्याज के भाव कम होने के लिए एक से डेढ़ महीने तक इंतजार करना होगा।

प्याज के भाव में पांच रुपये तक उछाल आया 

-बारिश होने की वजह से नया प्याज कम आ रहा है
-प्याज का फुटकर भाव 50-60 रुपये तक पहुंचा
-रोजाना छह से छह ट्रक प्याज की आवक हो रही
-लखनऊ में प्याज की खपत सात ट्रक के करीब है
-अप्रैल के शुरूआत में सस्ता हो सकता है प्याज
-नया प्याज इंदौर और राजस्थान से आना शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *