इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान आज यानि 6 जनवरी को कर दिया है। हीथर नाइट की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान आज यानि 6 जनवरी को कर दिया है। हीथर नाइट की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। बता दें कि महिला टी-20 विश्व कप का आगाज 10 फरवरी से होगा, जो कि 26 फरवरी तक खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लिश टीम की युवा ऑलराउंडर एलिस कैप्सी की टीम में वापसी हुई है।
महिला टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान
बता दें कि महिला टी-20 विश्व कप 2023 (Women’s T20 World Cup 2023) के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड कोच जान लुइस ने एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर केट क्रॉय को इंग्लिश टीम में जगह मिली है, जिन्होंने हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज सीरीज में भाग नहीं लिया था। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 साल 2019 में खेला था। बता दें कि इंग्लैंड ने साल 2009 में पहली बार महिला टी-20 विश्व कप जीता था और पिछले टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
हेड कोच ने टी-20 विश्व कप के स्क्वॉड के ऐलान के बाद दिया बयानबता दें कि इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच जॉन लुइस ने टी-20 विश्व कप के लिए स्क्वॉड के ऐलान के बाद कहा कि, “विश्व कप टीम का नाम देना हमेशा रोमांचक होता है, और इस टीम में बहुत प्रतिभा है। हमने वेस्टइंडीज में बहुत सारी अच्छी चीजें देखीं, एक टीम के रूप में अपनी मानसिकता को बदलने के लिए बहुत प्रगति हुई और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हम इसे वैश्विक टूर्नामेंट की चुनौती में कैसे लेते हैं।”
सोमवार 13 फरवरी: इंग्लैंड वीमेन बनाम आयरलैंड, पार्ल, दोपहर 1 बजे
शनिवार 18 फरवरी: इंग्लैंड बनाम भारत, पहला चरण, दोपहर 1 बजे
मंगलवार 21 फरवरी: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, केप टाउन, दोपहर 1 बजे
गुरुवार 23 फरवरी और शुक्रवार 24 फरवरी: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल, दोपहर 1 बजे
रविवार 26 फरवरी: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल, दोपहर 1 बजे