महिला डॉक्‍टर को तांत्रिक ने जाल में फंसाकर ऐंठे लाखों रुपये,

राजधानी के चिनहट क्षेत्र के मटियारी इलाके की एक डा. महिला को एक मौलाना ने काला जादू और आत्माओं के भय का साया दिखाकर फोन पर डराया धमकाया और 2.67 लाख रुपये ऐंठ लिए। आटो में तांत्रिक मौलाना का विज्ञापन देखकर किया था फोन।

 

लखनऊ,  तुम्हारे घर पर किसी ने काला जादू कर दिया है। प्रेत-आत्माओं का साया है। इस कारण तुम सब बीमार रहते हो। तुम्हें पूजा पाठ कराना होगा और बकरे की बली देनी होगी। नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार सब मारे जाएंगे। राजधानी के चिनहट क्षेत्र के मटियारी इलाके की एक डा. महिला को एक मौलाना ने काला जादू और आत्माओं के भय का साया दिखाकर फोन पर डराया धमकाया और 2.67 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीडि़ता की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

ऑटो में लगे पंफलेट पर देखा था मौलाना का नंबर: पीडि़ता ने बताया कि वह बीते 28 जून को वह आटो से घर लौट रही थीं। इस दौरान उन्होंने आटो में लगे एक पंफलेट पर उन्हें मोबाइल नंबर मिला। उसमें लिखा था कि पुरानी से पुरानी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए फोन करें। पीडि़ता के परिवार में कई लोग बीमारी से ग्रसित थें। उन्होंने 30 जून को उस नंबर पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को मिर्जा खान बताया और कहा कि घर में काला जादू और आत्माओं का साया है। उसने एक बैंक खाता दिया और उसमें एक रुपया ट्रांसफर करने को कहा। एक रुपये जैसी छोटी रकम थी इस लिए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद डरा धमकाकर उसने कई बार में कुल 2.67 लाख रुपये ऐंठ लिए।

बकरे की बली देने के लिए लिए 25 हजार: इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि पीडि़ता का कहना है कि मौलाना ने उनसे कहा कि बीमारी से छुटकारा पाने किए बकरे की बली देनी होगी। बकरे की बली नहीं दी तो तुम सब मर सकते हो। वह बकरा खरीदकर बली दे देगा। बकरे की बली के नाम पर 25 हजार लिए थे। पुलिस ने बताया कि मौलाना की लोकेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिली है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *