मां दुर्गा की प्रतिमा का बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से श्रद्धालुओं ने किया विसर्जन।

श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण करते नाचते झूमते हुए रसूलपुर साईं नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन।

 

आवाज — ए — लखनऊ  (संवाददाता) महेन्द्र कुमार

उन्नाव (हसनगंज) क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर में श्री योगेश्वर महाराज मंदिर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई और मां भगवती का पूजन अर्चन पूरे नौ दिनों तक चला इसी क्रम में नवरात्र के दिनों में भक्तों द्वारा भव्य जागरण व गायकी आयोजन कराया गया जिसमें गांव के ही बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जिसे दर्शक भक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

आपको बताते चलें बारिश ने अपनी रिमझिम फुहार बरकरार रखी श्रद्धालुओं ने भी बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से बारिश का आनंद उठाते हुए माता की झांकी निकालकर गांव का भ्रमण करते नाचते झूमते हुए रसूलपुर साईं नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन।
विसर्जन में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब मौके पर सर्वेश, रोहित, शिव कुमार सिंह, सूरज ,उमेश , राम लखन, सज्जन, ठाकुर, पंकज, सुंदर, प्रियांशु, प्रमोद, रिशु, मिथुन, नीरज, समस्त ग्रामवासी व  क्षेत्रवासी , पुलिस बल रहा मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *