‘मानिके मागे हिते’ वाली एयर होस्टेस ने अब ‘पुष्पा’ के सामी-सामी गाने पर मचाया धमाल, वायरल हुआ डांस वीडियो

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- द राइज के दो गाने श्रीवल्ली और सामी सामी का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है। इंस्टाग्राम रील और ट्विटर पर इन गानों के खूब वीडियोज मौजूद हैं। कई क्रिकेटर्स ने श्रीवल्ली गाने पर अल्लू अर्जुन के स्टेप्स को कॉपी किया है।

 

नई दिल्ली, अगर टैलेंट है तो सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जो रातों-रात स्टार बना देती है। आपको याद होगा, कुछ वक्त पहले इंडिगो एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस ने श्रीलंकाई गाने मानिके मागे हिते पर इंस्टाग्राम रील बनायी थी। इस रील में एयर होस्टेस खाली विमान के अंदर अपनी पूरी यूनिफॉर्म पहने हुए इस गाने पर स्टेप्स करते हुए नजर आयी थीं। यह रील वायरल हुई थी और लाखों में इसे व्यूज मिले थे।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक एयर होस्टेस का नाम आयत है और अब उन्होंने पुष्पा के बेहद लोकप्रिय गाने सामी-सामी पर रश्मिका मंदाना के डांस स्टेप्स को कॉपी किया है, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आयत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा कि इस गाने के लिए काफी गुजारिश आयीं। आयत ने इस वीडियो में पारम्परिक साड़ी और गहने पहने हुए हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के सामी सामी और श्रीवल्ली गाने सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं। इन दोनों ही गानों पर रील्स की जैसे बाढ़ आयी हुई है। फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम श्रीवल्ली है।

श्रीवल्ली गाने का क्रेज तो इस कदर है कि कई देसी-विदेशी क्रिकेटर्स अल्लू अर्जुन के चप्पल उतारने वाले सिग्नेचर स्टेप को रिपीट कर चुके हैं। डेविड वार्नर, ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या के वीडियो पिछले दिनों वायरल हुए थे। अल्लू अर्जुन ने इन वीडियोज पर कमेंट भी किये थे। इंस्टाग्राम और ट्विटर इन वीडियोज की भरमार है। कई फिल्म और टीवी सेलेब्रिटीज ने भी स्टेप्स को दोहराते हुए वीडियो बनाये हैं। पुष्पा 17 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके गाने हिंदी बेल्ट में भी काफी लोकप्रिय हुए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। पुष्पा- द राइज मूल रूप से तेलुगु में बनी है, जिसे डब करके हिंदी में रिलीज किया गया। फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए अल्लू अर्जुन की आवाज श्रेयस तलपड़े बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *