पत्नी अपने मामा के घर जयपुर जाने की जिद कर रही थी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। पति ने गुस्से में आकर उनको गोली मार दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया और आरोपित को जेल दिया।
फर्रुखाबाद, पत्नी की हत्या में आरोपित युवक से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया। दोपहर बाद उसका चालान कर दिया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को जानकारी दी कि पत्नी जयपुर जाने की जिद कर रही थी। उसने पहले खुद खुदकुशी करने की धमकी तो वह उसे उकसाने लगी। इसी के बाद उसने गुस्से में आकर दो गोली मार दी।
मऊदरवाजा पुलिस ने महिला ज्योति यादव की हत्या के मामले में आरोपित थाना मेरापुर के गांव दहेलिया निवासी भंवनपाल यादव उर्फ उपेंद्र से कई दौर की पूछताछ की। उपेंद्र ने बताया कि पत्नी सात माह से अपने मामा के पास जयपुर रह रही थी। शादी के सालगिरह पर उसने अनुरोध करके उसे बुलाया था। किराए के लिए 1500 रुपये उसके खाते में भेजे। वह उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी।
जयपुर जाने रोकने पर नहीं मानी पत्नीदूसरे दिन शाम को जयपुर जाने के लिए निकली। उसने रुकने का अनुरोध किया वह लेकिन नहीं मानी। इस पर उसने स्वयं खुदकुशी करने की धमकी दी, तो वह उसे उकसाने लगी। जबकि उसने शादी की सालगिरह पर उसने दावत की थी। उसकी मां पुष्पा को गांव गुचलियाई से बुलाकर लाया था।