माइकल वॉन ने कहा कि मुंबई की टीम बिना किसी सवाल के दुनिया की बेस्ट टी20 टीम है। इस टीम के पास एक बेहतरीन कप्तान है जो बेहद शांत हैं और उनकी रणनीति बेहद चालाक है। मैं खुद को रोहित के बगल में देख सकता था।
नई दिल्ली, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन लगातार भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कुछ ना कुछ बयान दे रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान माइकल वॉन से पूछा गया कि, वो मुंबई इंडियंस टीम के किस खिलाड़ी को इंग्लैंड के लिए खेलते देखना पसंद करेंगे। वैसे तो मुंबई कि टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं चाहे वो भारतीय हैं या फिर विदेशी। इस टीम में क्विंटन डिकॉक, किरोन पोलार्ड व ट्रेंट बोल्ट जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं तो वहीं रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिंक पांड्या जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी भी मुंबई की टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
क्रिकट्रैकर पर इंटरव्यू के दौरान माइकल वॉन से पूछा गया कि मुंबई इंडियंस के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताएं जिन्हें आप इंग्लैंड की तरफ से खेलते देखना पसंद करेंगे। इसके बाद उन्होंने इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया और कहा कि, वो रोहित को इंग्लैंड की टीम में क्रिकेट के हर प्रारूप में खेलते देखना चाहेंगे। वहीं उनसे ये भी पूछा गया था कि, वो एम एस धौनी, विराट कोहली व रोहित शर्मा इन तीनों में से किनकी कप्तानी में आइपीएल में खेलना पसंद करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वो रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए इस लीग में खेलना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि, मुंबई की टीम बिना किसी सवाल के दुनिया की बेस्ट टी20 टीम है। इस टीम के पास एक बेहतरीन कप्तान है जो बेहद शांत हैं और उनकी रणनीति बेहद चालाक है। मैं खुद को रोहित के बगल में देख सकता था। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार रिकॉर्ड आइपीएल खिताब जीते हैं। साल 2013 में रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद मुंबई टीम पूरी तरह से बदल गई और इस टीम ने सबको चौंकाते हुए साल दर साल कमाल की सफलता अर्जित करने में कामयाबी हासिल की।