मुख्य अधिशाषी अभियंता को किसानों ने सौपा ज्ञापन समय से मांगे पूरी न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी।

 

अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मुख्य अधिशाषी अभियंता को जमीन पर बिठाकर जिला अध्यक्ष ने अवगत कराई ग्रामीण किसानों की समस्याएं किसानों के सवालों के गोल-मटोल जवाब दिए विद्युत विभाग के बड़े साहब – अनिल तिवारी।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार 

हसनगंज (उन्नाव)- जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के किसानों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात करते हैं उनके आदेश सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह जाते है जमीनी स्तर की बात करें तो मुश्किल से 6 से 7 घंटे ही बिजली मिलती है दिन-रात खटा-खट बिजली काटी जाती है मुख्यमंत्री के आदेशों को उनके ही आला अधिकारी लगा रहे हैं पलीता।
बताते चले बिजली कटौती व बिजली बिल बढ़ोतरी , गलत बिल, पैसा जमा करने के बावजूद भी घरों की बिजली कनेक्शन तार काटने व भीषण गर्मी से ग्रामीण परेशान किसानों की आवाज उठाने व न्याय दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों ने हसनगंज विद्युत वितरण खंड मुख्य अधिशाषी अभियंता कार्यालय गेट के सामने बैठे धरने पर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचने के लिए लगाए जोरदार नारे ,बात करोगे तो बात करेंगें वरना जूता लात करेंगे , जब तक दुखी किसान रहेगा तब तक धरती पर तूफान रहेगा, जो किस से बिछड़ा है मर्द नहीं वह हिजड़ा है।

जिला अध्यक्ष किरण सिंह ने बिजली विभाग के बड़े साहब को वहीं जमीन पर पर बिठाकर अवगत कराई किसानों की समस्याएं मुख्य अधिशाषी अभियंता ने किसानों का ज्ञापन लिया कम विद्युत उपकरणों उपलब्ध होने की जानकारी दी लेकिन जिला अध्यक्ष किरण सिंह पटेल ने साहब से पूछ लिया यदि आप बिजली दे नहीं सकते हो तो बिजली कनेक्शन देते क्यों हो साहब ने गोल-मटोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया किसानों की सभी मांगों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का दिया आश्वासन। मौके पर किरण सिंह पटेल जिला अध्यक्ष, महिला मंडल अध्यक्ष निधि शुक्ला, जिला महामंत्री इंदल ठाकुर, तहसील प्रभारी राजेश कुमार, जिला सचिव मुजीब खान , समेत सैकड़ो किसान साथी व क्षेत्र लोग रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *