मुख्यमंत्री योगी के भाषण के दौरान पीछे खड़ा कमांडो गश खाकर गिरा

पीलीभीत के रामा इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मंगलवार दोपहर को जब मुख्यमंत्री योगी संबोधित कर रहे थे। उसी वक्त उनके पीछे खड़ा कमांडो गश खाकर गिर गया। साथी सुरक्षा कर्मियों ने उसे संभाला इससे वहां पर एकाएक खलबली मच गई काफी देर तक कमांडो कुर्सी पर बैठा रहा।

 

पीलीभीत ; लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लगी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर सियासी समीकरण साधे। उनके  कार्यक्रम में गर्मी का असर भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान उनके पीछे खड़ा एक कमांडो गश खाकर गिर गया। यह देख अन्य सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और संभालते हुए कुर्सी पर बैठा दिया। इससे वहां पर एकाएक खलबली मच गई। काफी देर तक कमांडो कुर्सी पर बैठा रहा। बता दें कि कार्यक्रम के समय तेज धूप और गर्मी भी काफी थी। संभावना जताई जा रही है कि इसी के चलते सुरक्षा कर्मी गश खाकर गिर गया।

विपक्षी दलों पर बरसे सीएम योगी 
प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के साथ किया। उन्होंने आदि गंगा गोमती के उद्गम स्थल को नमन किया। करीब 30 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास की तस्वीर और जिले की पहचान के जिक्र के साथ विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। माफियाराज का खात्मा। सुशासन, सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बात की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बाघ का स्मृति चिह्न भी भेंट किया।
commando standing behind cm yogi gasped and fell down at stage in Pilibhit
…बाघ, बांसुरी और भगवान कृष्ण 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और आर्थिक पहचान का जिक्र भी किया। कहा कि यहां की बांसुरी की मधुर ध्वनि के साथ कृष्ण कन्हैया का स्मरण कराने वाले हस्तशिल्पी। एक तरफ यहां टाइगर की हुंकार होती है और दूसरी ओर बांसुरी की मधुर तान भी देखने को मिलती है। जब पीलीभीत की बात आती है तो वहां के अन्नदाता किसान, युवाओं और समग्र समाज के विकास के लिए जो कुछ भी हो पाएगा। सरकार करेगी, इसमें कोई कोताही नहीं होगी।
आधे घंटे से ज्यादा समय तक खड़ा रहा हेलीकॉप्टर
दोपहर 1:40 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सभा स्थल से सीधे पुलिस लाइन पहुंचा। यहां से उन्हें बदायूं के लिए प्रस्थान करना था। इसी बीच हेलीकाप्टर में तकनीकि खराबी आने की चर्चा शुरू हो गई। बाद में हवाई रूट क्लीयर न होने का पता चला। इस वजह से आधे घंटे से अधिक समय तक मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन परिसर में खड़ा रहा। दोपहर करीब 1:50 बजे उनका हेलीकाप्टर बदायूं के लिए उड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *