मेरा सपना टूट गया और मैं सोच रही थी मैंने क्या गलती की- आलिया भट्ट

आलिया भट्ट जल्द ही गंगूबाई बनकर अपने फैन्स का सिनेमाघरों में मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 25 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। दैनिक जागरण से खास बातचीत में आलिया ने संजय लीला भंसाली के साथ कम करने का अनुभव शेयर किया।

 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि पहली ही फिल्म से आलिया दर्शको के दिल मे उतरने में कामयाब रही लेकिन ‘हाइवे’ , ‘उड़ता पंजाब’ , ‘राजी’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में आलिया के अभिनय को एक अलग लेवल पर न सिर्फ सराहा गया बल्कि आलिया की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन टॉप अभिनेत्रियों में होने लगी लेकिन इसके बाबजूद आलिया भट्ट की सिर्फ एक ही सबसे बड़ी ख्वाहिश रही।आलिया अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार संजय लीला भंसाली की फिल्म में हीरोइन बनना चाहती थी।

हाल ही में आलिया भट्ट ने Jagran.com से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने एक्टिंग करियर के ड्रीम प्रोजेक्ट और संजय लीला भंसाली को लेकर खुलकर बातचीत की। आलिया बताती है कि उनका ड्रीम था कि जिंदगी में उन्हें कम से कम एक बार संजय लीला भंसाली की फिल्म की हीरोइन बनना है और अगर ऐसा तीन चार फिल्मों में मौका मिला तो इससे अच्छा कुछ हो ही नही सकता। आलिया बातचीत को बढ़ाते हुए कहती है कि मैं ऐसा अक्सर सोचती थी और एक दिन जब मुझे संजय लीला भंसाली के ऑफिस से मुझे फोन आया कि वह मुझसे मिलना चाहते है और एक फिल्म करना चाहते है तो मै बहुत खुश हो गयी। फिर हम मिले और इस तरह फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ बनने की तैयारी शुरू हो गयी लेकिन फिर किसी वजह से यह फिल्म नही बन पायी तो मुझे लगा कि मेरा एक ही सपना था वो भी टूट गया।

आलिया बताती है कि शुरुआत में उन्हें ऐसा भी लगा कि कही उनसे कोई गलती तो नही हो गयी। जिस वजह से संजय लीला भंसाली उनसे नाराज हो गए हो। लेकिन फिर मुझे ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ की स्क्रिप्ट और नरेशन मुझे मिला क्योकि मुझसे संजय सर ने वादा किया था कि मैं आपके साथ फिल्म बनाऊंगा और मुझे आपके साथ ये फिल्म बनानी है। और उस वक्त मैं एक अलग ही जॉनर में थी आखिरकार मेरा सपना सच हो गया और इस तरह फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग शुरू हो गयी। इस फ़िल्म में जिस तरह सोलो कैरेक्टर में मुझे संजय सर के साथ काम करने का मौका मिला अगर शायद ‘इंशाअल्लाह’ या कोई और फिल्म होती तो उतना अच्छा मौका या एक्सपीरियंस नही मिलता। मुझे सेट पर शुरुआत में थोड़ी घबड़ाहट भी होती थी क्योंकि मैं संजय सर को बिल्कुल निराश नही करना चाहती थी मैं अपने काम को बेहतर से बेहतर करना चाहती थी इसलिए मेरा सीन के रीटेक से ज्यादा इस बात पर फोकस था कि मैं अपने काम कप ईमानदारी से करूं।

आलिया हंसते हुए अपनी बात खत्म करते हुए कहती है कि देखिए कहते है यूनिवर्स में आप जैसी एनर्जी या विश भेजते है वही रिटर्न मिलती है तो मेरे केस में भी ऐसा ही हुआ है। क्योंकि मेरी संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की ख्वाहिश यूनिवर्स ने पूरी कर दी।

आपको बता दे आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ कल रिलीज होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म की हीरोइन बन आलिया दर्शको को कितना एंटरटेन कर पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *