चित्रकूट में तहबाजारी वसूली को लेकर ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें खुद को मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी का भतीजा बताने वाला व्यक्ति काफी भला बुरा बोल रहा है। एसपी ने प्रकरण संज्ञान में आने पर एएसपी को जांच सौंपी है।
चित्रकूट, मैं मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी का भतीजा, गाड़ी रोकी तो चालक से बोल दूंगा चढ़ा दो, दो चार मर भी जाएंगे तो फर्क नहीं पड़ता है…। चित्रकूट में जिला पंचायत में तहबाजारी वसूली को लेकर वायरल इस आडियो ने अधिकारियों में खलबली मचा दी है। वायरल आडियो में बोलने वाला शख्स आखिर कौन है, इसकी जानकारी अबतक नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने आडियो का संज्ञान में लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय को जांच सौंपी है।
इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म वाट्सएप और फेसबुक में करीब छह मिनट का आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस आ़डियो में जिला पंचायत तहबाजारी ठेकेदार के कर्मचारी और किसी ट्रक संचालक के बीच बात होती प्रतीत हो रही है। ट्रक संचालक खुद को बार-बार रसूखदार साबित करने की कोशिश कर रहा है।
ऑडियो में वह कह रहा है कि अशोक जाटव को हमने बनाया है जिला पंचायत अध्यक्ष। जिला पंचायत अध्यक्ष को मैं कुछ नहीं मानता। हम बीजेपी के आदमी हैं, हमसे ज्यादा…. पंगा न करो। मैं मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी का भतीजा.., गाड़ी रोकने पर ड्राइवर से बोल दूंगा गाड़ी चढ़ा दो, दो चार लोग मर भी जाएंगे तो फर्क नहीं पड़ेगा। वह कह रहा है कि उसे सदर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय भी जानते हैं, उनसे पूछ सकते हैं कि ज़िले से लेकर प्रयागराज तक कोई हमारी गाड़ियों से इंट्री नहीं लेता है। उनकी तीन गाड़ी है, जिसमें सरकारी नंबर लिखा है। सीओ, एसपी तक … नहीं है इंट्री ले लें। ऑडियो में वह ट्रक यूनियन के अध्यक्ष को भी भला बुरा कह रहा है।
चित्रकूट में वायरल आडियो ने खलबली मचा दी है और चर्चा का विषय बना है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि ऑडियो में एक ट्रक संचालक है। जांच रिपोर्ट मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।