Ind vs Aus आस्ट्रेलिया को वार्म-अप मैच में 6 रन से हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर अभी टीम को कहां पर और सुधार की जरूरत है साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि शमी को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी के लिए क्यों दिया।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में करीबी जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रन बनाने थे जो ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन आखिरी ओवर में शमी की चार गेंदों पर चार विकेट कंगारू टीम के गिर गए और भारत को 6 रन से जीत मिल गई। देखा जाए तो मैच काफी करीबी हो गया था जिसमें कुछ भी हो सकता था।
10-15 रन और जोड़ सकते थे- रोहित शर्मा
वहीं 6 रन से इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में हम 10-15 रन और जोड़ सकते थे। हम चाहते हैं कि सेट बल्लेबाज आखिरी तक क्रीज पर टिका रहे और सूर्यकुमार यादव ने वही किया। ये एक ऐसी पिच थी जहां पर आप अपने शाट पर भरोसा कर सकते थे वहीं इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करने में स्मार्ट होना चाहिए। आप गेंदों को गैप में पुश करना नहीं भूल सकते और एक ओवर में 8-9 रन बनाना काफी प्रभावी योजना हो सकती है। हमारे लिए ये बहुत ही अच्छा प्रैक्टिस मैच था और अभी और सुधार की गुंजाईश है।
शमी को आखिरी ओवर में आजमाने की थी योजना
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मैं अपनी टीम के गेंदबाजों को और ज्यादा निरंतरता चाहता हूं। आपको चीजों को सिंपल रखने और डेक को हार्ड तरीके से हिट करने की जरूरत है। कुल मिलाकर हमारे लिए ये एक अच्छा गेम था, लेकिन आस्ट्रेलिया की तरफ से अच्छी साझेदारी हुई जिसकी वजह से हम पर दवाब आया। हिटमैन ने मो. शमी के बारे में कहा कि वो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं इसलिए हम उन्हें एक ही ओवर देना चाहते थे। मैं उन्हें एक चुनौती देना चाहता था और इस वजह से उन्हें अंतिम ओवर करवाना चाहता था और देखना चाहता था कि वो वो क्या कुछ कर सकते हैं और सबने देखा कि शमी ने क्या किया।
आपको बता दें कि शमी ने दूसरी पारी का 20वां ओवर फेंका था और उनकी 4 गेंदों पर 4 विकेट गिरे जिसमें से एक बल्लेबाज रन आउट हुए जबकि तीन को शमी ने आउट किया। शमी ने इस मैच में एक ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 20वें ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 11 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम सिर्फ 4 रन ही बना पाई और 4 विकेट गंवा दिए।