युवराज ने रैना से पूछा- आपकी टीम 97 रन पर आल आउट हो गई तो मिला कुछ ऐसा जवाब

IPL 2022 इस मैच में मुंबई ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इस टीम के गेंदबाजों ने सीएसके के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और पूरी टीम 97 रन पर सिमट गई। आइपीएल में सीएसके टीम का ये दूसरा सबसे कम स्कोर रहा।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 के 60वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार मिली और सीएसके का पत्ता साफ हो गया। सीएसके अब इस सीजन में प्लेइंग इलेवन की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इस मैच में मुंबई ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इस टीम के गेंदबाजों ने सीएसके के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी और पूरी टीम 97 रन पर सिमट गई। आइपीएल में सीएसके टीम का ये दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। इस मैच में सीएसके की तरफ से सिर्फ धौनी ही नाबाद 36 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे थे।

सीएसके के 97 रन पर आउट होने से सभी हैरत में थे और इसके बाद युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शूट किया जिसमें वो सुरेश रैना के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी एक इनडोर फुटबाल मैच का लुत्फ उठा रहे थे। वीडियो में युवी ने रैना से पूछा कि आपकी टीम 97 रन पर आउट हो गई और इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए रैना ने कहा कि मैं नहीं था उस मैच में और फिर दोनों हंसने लगते हैं।

आपको बता दें कि सुरेश रैना कभी सीएसके टीम के मुख्य खिलाड़ी थे। उन्होंने साल 2008 में चेन्नई टीम को ज्वाइन किया था और इसके बाद साल 2017 और 2017 को छोड़कर पिछले सीजन तक वो इस टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन के लिए सीएसके ने ना तो उन्हें रिटेन किया और ना ही उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। रैना ने आइपीएल में कुल 528 रन बनाए थे और इसमें से उन्होंने सीएसके के लिए 4687 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *