युवराज सिंह टीम इंडिया के बेहतरीन आलराउंडर थे और 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने कभी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क । युवराज सिंह का नाम सामने आते ही दो वर्ल्ड कप की याद ताजा तो जरूर हो जाती है और इसमें 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप शामिल है। भारत ने ये दोनों वर्ल्ड कप एम एस धौनी की कप्तानी में जीते थे, लेकिन युवराज सिंह की भूमिका इनमें कितनी खास रही थी ये हर भारतीय क्रिकेट फैंस को पता है। अब युवराज सिंह के बारे में टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर युवराज सिंह भारत के लिए महान कप्तान साबित हो सकते थे।
युवराज सिंह भारतीय टीम के बेहतरीन आलराउंडर थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान कभी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की। हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों युवराज सिंह भारत के लिए महान कप्तान साबित होते। भज्जी ने कहा कि अगर युवराज सिंह भारतीय टीम के कप्तान बनते तो हमें जल्दी सोना पड़ता और जल्दी उठना पड़ता (हंसते हुए) और हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती। वो एक महान कप्तान होते और उनके रिकार्ड खुद ही बोलते हैं। उन्होंने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब जीता और ये ऐसा खिताब है जो हमें सम्मान देता है।
भज्जी ने कहा कि अगर युवराज सिंह कप्तान भी होते तो मुझे नहीं लगता है कि हमारा करियर काफी लंबा होता क्योंकि हमने जितना भी खेला और जो भी अपने देश के लिए किया अपनी काबिलियत के दम पर किया। किसी भी कप्तान ने हमारे करियर को बचाने की कोशिश नहीं की। जब आप टीम के कप्तान होते हैं तो दोस्ती को किनारे करके देश के बारे में पहले सोचना पड़ता है। आपको बता दें कि युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने एक साथ भारत के लिए काफी मैच खेले थे और 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा थे।