यूपी T-20 लीग के ऑनलाइन टिकट की बिक्री आज से शुरू, रिंकू सिंह आज कानपुर में करेंगे प्रैक्टिस

UP T 20 League ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूपी टी-20 लीग के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो जाएगी। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने पेटीएम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। मैच देखने के लिए पहुंचने वाले क्रिकेट प्रेमी घर से ही ऑनलाइन टिकट बुक करके स्टेडियम में प्रवेश के दौरान मोबाइल पर टिकट बुकिंग का प्रिंट दिखाकर अंदर जा सकेंगे।

 

कानपुर : ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 अगस्त से शुरू हो रहे यूपी टी-20 लीग के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो जाएगी। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने पेटीएम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। मैच देखने के लिए पहुंचने वाले क्रिकेट प्रेमी घर से ही ऑनलाइन टिकट बुक करके स्टेडियम में प्रवेश के दौरान मोबाइल पर टिकट बुकिंग का प्रिंट दिखाकर अंदर जा सकेंगे। यूपीसीए ने शुरुआती कुछ मैचों के बाद टिकट बिक्री स्टेडियम और शहर के कुछ प्रमुख स्थलों से करने की योजना बनाई है। इसके लिए स्टेडियम के डायरेक्टर पवेलियन की ओर काउंटर भी बनाया गया है।

30 अगस्त को खेला जाएगा कानपुर और नोएडा के बीच मुकाबला

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि 30 अगस्त को कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पांच बजे से फिल्मी सितारों के बीच रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा। उन्होंने बताया कि उप्र में पहली बार हो रही यूपी टी-20 लीग के मैचों के टिकट का मूल्य 100, 200 और 400 रुपये निर्धारित किया गया है। पेटीएम पर क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन बुकिंग कर मैच का आनंद उठा सकते हैं।

नीतीश राणा जुड़े, रिंकू आज आएंगे यूपी

टी-20 लीग में मेरठ के रिंकू सिंह सोमवार को कमला क्लब में होने वाले अभ्यास सत्र का हिस्सा बनेंगे। नोएडा सुपर किंग्स के नीतीश राणा रविवार को पहुंच गए। वह भी सोमवार को ग्रीनपार्क में होने वाले अभ्यास सत्र में अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

टीमों ने बनाई रणनीति, खिलाड़ियों ने किया

अभ्यास उप्र टी-20 लीग लीग के पहले मुकाबले के लिए रविवार को कमला क्लब में कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने अभ्यास के साथ रणनीति पर मंथन किया। अभ्यास में कानपुर सुपर स्टार के बल्लेबाज आदर्श सिंह और समीर रिजवी ने नेट पर शाट लगाकर हाथ खोले। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण पर अभ्यास करते दिखे। टीम के बल्लेबाजी कोच कपिल पांडेय और गेंदबाजी कोच मुशी रजा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा। नोएडा सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने फिटनेस के बाद नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खुद को साबित कर अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए दावा पेश किया। ग्रीन पार्क में सुबह गोरखपुर की टीम ने भी अभ्यास किया। फ्लड लाइट में हुए अभ्यास सत्र में मेरठ और वाराणसी की टीम ने अभ्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *