उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति धन के अभाव में शव की भूमि समाधि करेगा तो उसे दाह संस्कार के लिए शासन की तरफ से मदद दी जाएगी। इस संबंध में जल्द ही किसी संस्था को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
प्रयागराज, श्मशान घाटों पर धन के अभाव में किसी का दाह संस्कार न रुके, इसके लिए शासन ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही दाह संस्कार लिए शुल्क निर्धारित कर दिया जाएगा। यदि धन के अभाव में कुछ लोग शव को भू समाधि कर रहे हैं तो उनके लिए भी मदद देने संबंधी कदम उठाए जाएंगे। अलबत्ता परंपरा के तहत शव का भू समाधि करने वालों पर कोई दवाब नहीं डाला जाएगा। यह बातें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं।
प्रयागराज दौरे के दौरान बोले डिप्टी सीएम केशव
डिप्टी सीएम ने सामवार को प्रयागराज का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा था। उप मुख्यमंत्री का कहना था कि यदि कोई व्यक्ति धन के अभाव में शव की भूमि समाधि करेगा तो उसे दाह संस्कार के लिए शासन की तरफ से मदद दी जाएगी। इस संबंध में जल्द ही किसी संस्था को जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्होंने माना कि कोरोना संक्रमण के चलते कुछ मौतें ज्यादा हुईं पर उनका यह भी कहना था कि विपक्ष इस पर जिस तरह राजनीति कर रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उप मुख्यमंत्री ने दैनिक जागरण की तारीफ की
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक जागरण ने वस्तुस्थिति स्पष्ट की है, यह सराहनीय है। उन्होंने बताया कि गंगा घाटों के किनारे जो शव अभी दिख रहे हैं, उनका निस्तारण स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। कुछ जगहों पर सामूहिक तौर पर दाह संस्कार कराए गए हैं। अब घाटों पर पुलिस प्रशासन के लोग सक्रिय हैं, वह सभी को जागरूक कर रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलों पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी, प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी अंतिम निर्णय करेगी। प्रयागराज में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के भाजपा ज्वाइन करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी से जुडऩा चाहते हैं उनका खुले मन से स्वागत है। केशव ने दावा किया कि प्रदेश की अधिकांश जिला पंचायतों में भाजपा के ही अध्यक्ष होंगे।