उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में सिपाही बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 26,382 आरक्षी नागरिक पुलिस व फायरमैन के पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को अभी से इस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। हालांकि यूपीपीआरपीबी नेकॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी कोई भी आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है। इसलिए कैंडिडेट्स को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट को देखते रहना चाहिए। वहीं अगर आप कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं और इसके लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो आप सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे UP Police Constable Batch-Join Now बैच से जुड़कर इस एग्जाम की कंप्लीट तैयारी कर सकते हैं।
यूपी पुलिस के सिपाही को ट्रेनिंग में मिलता है कितना वेतन प्रशिक्षण के दौरान कैंडिडेट्स को 21,700 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाता है। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को करीब 6 माह तक अंडर ट्रेनिंग में रखा जाता है लेकिन इस समयसीमा में उन्हें तैनाती दे दीजाती है। छ: माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता व अन्य सुविधाओं का लाभ दे दिया जाता है।
करें घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता द्वारा चलाये जा रहे फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त SSC और रेलवे कीविभिन्न भर्तियों के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, UP लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड करें safalta app और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को करें साकार।