यूपी बजट सेशन में सीएम योगी ने नेहा राठौर के गाने की तर्ज पर कसा तंज, बोले- यूपी में बाबा बा न!

विपक्ष दीर्घा में बैठे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर इशारा कर बोले कि इतना सब कुछ यूपी में हो रहा है और फिर भी कहते हैं कि ‘यूपी में का बा?’ मुस्कुराते हुए फौरन भोजपुरी में यह भी बोले ‘अरे! यूपी में बाबा बा न।’

 

लखनऊ,  विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर शनिवार को हमलों की बौछार करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने सदन में अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। इसी कड़ी में उन्होंने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा रचित और गाये गए भोजपुरी गीत ‘यूपी में का बा…’ का भी उल्लेख किया।

सामने विपक्ष दीर्घा में बैठे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर इशारा कर बोले कि इतना सब कुछ यूपी में हो रहा है और फिर भी कहते हैं कि ‘यूपी में का बा?’ मुस्कुराते हुए फौरन भोजपुरी में यह भी बोले, ‘अरे! यूपी में बाबा बा न।’

 

इस पर सदन में सत्ता पक्ष की दीर्घा में ठहाके लगे। भाजपा व सहयोगी दलों के सदस्यों ने जोरदार तरीके से मेजें भी थपथपाई। विपक्षी सदस्यों की ओर संकेत कर बोले कि इन्हें इससे भी परेशानी है। इनकी परेशानी समझी जा सकती है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर देहात में मां-बेटी की जलने से हुई मौत की घटना के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने इस गीत के जरिये सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *