यूपी बोर्ड 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं का रखेगा रिकॉर्ड, 28 मई तक वेबसाइट पर करना होगा अपलोड,

यूपी बोर्ड अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के साथ ही 9वीं व 11वीं की छमाही और वार्षिक परीक्षाओं के रिकॉर्ड भी संजोएगा। ताकि भविष्य में परीक्षा न हो पाने के आसार पर अचानक कॉलेजों से अंक न मांगना पड़े।

 

प्रयागराज,,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के साथ ही 9वीं व 11वीं की छमाही और वार्षिक परीक्षाओं के रिकॉर्ड भी संजोएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी कॉलेजों से कक्षा 12 की प्रीबोर्ड और 11 के छमाही व वार्षिक परीक्षा के अंक मांगे हैं, जबकि इंटरमीडिएट 2021 की लिखित परीक्षाएं होना तय है। यह कार्य इसीलिए शुरू हुआ है कि ताकि हर वर्ष 9 से 12वीं तक के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जा सके और भविष्य में परीक्षा न हो पाने के आसार पर अचानक कॉलेजों से मांगना न पड़े। ज्ञात हो कि दैनिक जागरण ने नौ मई को ‘कोरोना ने यूपी बोर्ड को दिखाया परीक्षा में सुधार का रास्ता’ शीर्षक से इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी।

असल में, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने निर्णय लिया कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा नहीं होगी, परीक्षार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होंगे। इंटर के संबंध में फैसला होना है। सीबीएसई व यूपी बोर्ड का पाठ्यक्रम लगभग समान है लेकिन, दोनों की परीक्षाओं की सूचना देने में अंतर है। सीबीएसई में मासिक टेस्ट के अलावा छमाही व वार्षिक परीक्षा का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के आधार पर हाईस्कूल में आसानी से प्रमोट कर सकता है। वहीं, यूपी बोर्ड में कक्षा 9 की अर्ध वार्षिक व वार्षिक परीक्षा का रिकॉर्ड बोर्ड मुख्यालय नहीं भेजा जाता था। इस बार प्री बोर्ड यानी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा से पहले स्कूल स्तर की परीक्षा फरवरी में कराई गई। लेकिन, उसका रिकॉर्ड बोर्ड के पास नहीं था।

वजह, यूपी बोर्ड में अधिकांश कालेज वित्तविहीन हैं, जबकि राजकीय व अशासकीय कॉलेज एक तिहाई ही हैं। ऐसे में पहले जिलों से नवीं और हाईस्कूल में प्री बोर्ड व छमाही का रिकॉर्ड मांगा गया। अब बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कक्षा 12 की फरवरी में हुई प्रीबोर्ड परीक्षा का रिकॉर्ड मांगा है।

यूपी बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट के सभी संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की कक्षा 11 की छमाही व वार्षिक परीक्षा का पूर्णांक व प्राप्तांक मांगा गया है। इसी तरह से कृषि भाग एक के परीक्षार्थियों का कक्षा 11 की छमाही के अंक मांगे गए हैं। बोर्ड सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से 28 मई की शाम तक वेबसाइट पर अंक अपलोड करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *