मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश ने अब तक शानदार कार्य किया है। यह क्रम आगे भी जारी रहे इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। किशोरों के टीकाकरण के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण की शुरुआत की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिया कि तीन जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोर बच्चों को सुरक्षा कवर प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ होना है। इसी प्रकार 10 जनवरी, 2022 से सभी कोरोना वारियर्स, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मार्बीडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर कोविड वैक्सीन की प्री-काशन डोज दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश ने अब तक शानदार कार्य किया है। यह क्रम आगे भी जारी रहे, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। किशोरों के टीकाकरण के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि 19 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और नौ करोड़ 20 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां छह करोड़ 88 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 51 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में लगभग 85 फीसद को पहली और 47 फीसद लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।
यूपी में 59 नए संक्रमित मिले : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है। बीते 24 घंटों में हुई एक लाख 82 हजार 587 सैम्पल की जांच में कुल 59 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 16 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 323 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 693 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
सक्ती से पालन कराया जाए नाइट कर्फ्यू : कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं फील्ड में उतर पर निरीक्षण करें। रात्रि में संचालित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के कार्मिकों को आवागमन की छूट दी जाए। नोएडा गाजियाबाद जैसे सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अन्य राज्यों अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। निगरानी समितियों के माध्यम से गांव-शहरी वार्डों में बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराएं। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन कर मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर चौबीसों घंटे एक्टिव मोड में रखे जाएं।
माक ड्रिल कर व्यवस्था की परख जाए : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रदेश के अस्पतालों को साधन-सुविधा संपन्न बनाया गया है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से काफी प्रयास हुए हैं। कोविड के बढ़ते केस के बीच सभी संसाधनों की सूक्ष्मता से पड़ताल कर ली जाए। माक ड्रिल कर व्यवस्था की परख कर लें। अब तक 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। प्रत्येक ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए कम से कम तीन कार्मिकों की तैनाती की जाए। वेंटिलेटर, नीकू, पीकू की संख्या आवश्यकतानुसार और बढ़ाई जाए।