यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बॉर्डर पर बढ़ी सतर्कता, शराब और नोटों की धरपकड़ तेज

चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस ने बार्डर एरिया पर सतर्कता बढ़ा दी है। शराब तस्करी रोकने और अवैध रुपयों की धरपकड़ के लिए दोनों पुलिस की संयुक्त टीमें बार्डर पर चेकिंग करेंगी।

 

लखनऊ,  चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस ने बार्डर एरिया पर सतर्कता बढ़ा दी है। शराब तस्करी रोकने और अवैध रुपयों की धरपकड़ के लिए दोनों पुलिस की संयुक्त टीमें बार्डर पर चेकिंग करेंगी। इसके लिए पिकेट और पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

यह टीमें 24 घंटे अलर्ट होकर बाहरी सीमा से राजधानी में प्रवेश करने वाले और यहां के रास्ते से गैर जनपद जाने वाले वाहनों की चेकिंग करेंगी। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया की निगरानी में यह टीमें बनाई हैं। जेसीपी ने इस संबंध में आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह से बात की। इसके बाद टीमों का गठन कर दिया गया। टीमों को चेकिंग के संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं। जेसीपी कानून व्यवस्था ने बताया चुनाव के समय अवैध शराब की तस्करी, रुपयों का गाड़ियों से आवागमन बढ़ता है। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

चेकिंग के लिए यहां लगाई गई टीमेंः

सीतापुर रोड, इटौंजा टोल प्लाजा के पास

फैजाबाद रोड, बीबीडी नहर

मोहान रोड पर घुरघुरी तालाब के आगे लखनऊ की सीमा पर

हरदोई रोड, महिलाबाद

कानपुर रोड बनी पुल

रायबरेली रोड,

टोल प्लाजा के पास

नोट और शराब के तस्करों की बढ़ी मुश्किलः चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों की ओर से शराब और नोटों को ठिकाने लगाने का प्रयास शुरू हो गया है। ताकि चुनावों में इसके दम पर मतदान को प्रभावित किया जा सके। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के निर्देश पर निर्वाचन अधिकारियों ने शराब और नोट तस्करों के लिए पूरे यूपी में निगरानी और धरपकड़ के अभियान को तेज कर दिया है। ऐसे में शराब और नोट के सौदागरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उन्हें पुलिस और निर्वाचन टीमों से पकड़े जाने का डर सताने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *