यूपी में डेंगू का कहर, डाक्‍टरों की सलाह बुखार आने पर फौरन कराएं जांच

यूपी में अब डेंगू कहर बरपा रहा है। बीते नौ महीने में तीन हजार से अध‍िक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। डेंगू के साथ ही मौसम में बदलाव के चलते वायरल फीवर के भी मरीज अस्‍पताल पहुंच रहे हैं।

 

 

लखनऊ,  उत्‍तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा में डेंगू अपना कहरा बरपा रह है। बाराबंकी में अबतक 16 से अध‍िक मरीजों में डेंगू की पुष्‍ट‍ि हो चुकी है। वहीं लखनऊ में अबतक 52 नए मामले सामने आए हैं। कानपुर में भी दीपावली के बाद से अचानक डेंगू के मरीजों की संख्‍या बढ़ी है। अबतक 18 लोगों में डेंगू की पुष्‍ट‍ि की जा चुकी है। प्रदेश की बात करें तो अब तक 3560 से अध‍िक डेंगू के मामले दर्ज क‍िए गए है। आने वाले द‍िनों में यह संख्‍या बढ़ भी सकती है।

बाराबंकी में डेंगू बरपा रहा कहर 

बाराबंकी में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार तक 16 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। टिकैतगंज कस्बे की एक युवती की तेज बुखार से मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर के फैजुल्लागंज व लखपेड़ाबाग में दवा का छिड़काव व सैंपल लेने पहुंची। 40 से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया। यहां पूर्व में डेंगू के मरीज मिले थे।

फैजुल्लागंज निवासी मीनू वर्मा, उनके पति अशोक वर्मा को जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

दरियाबाद में रागिनी, फुलेरा भी डेंगू से ग्रस्त हैं। घर पर उनका इलाज चल रहा है। देवा के जगदीशपुर निवासी अनिल सिंह पुत्र राम पुकार सिंह को डेंगू के लक्षण मिलने पर सीएचसी के जेई वार्ड में भर्ती कराया गया था।

सीएसची प्रभारी राधेश्याम गोंड ने बताया कि पीड़ित को कई दिनों से बुखार था। डेंगू का संदेह है, इसलिए नमूना एलाइजा टेस्ट के लिए लैब भेजा गया था।

बाराबंकी के जिला मलेरिया अधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया कि अबतक डेंगू की 1205 जांचे हुईं, जिसमें 120 लोगों में लक्षण मिले। लखनऊ में एनके रोड से एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई थी। वहीं, मंगलवार को 14 व सोमवार को 17 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी।

डेंगू का मरीज मिलने पर आसपास 60 घरों की होगी स्क्रीनिंगमुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में डेंगू से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की थी। किसी भी क्षेत्र में डेंगू का एक भी मरीज मिलने पर आसपास 60 घरों में स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के लक्षण के आधार पर पहले कार्ड जांच कराई जाए और फिर डेंगू बुखार की एलाइजा जांच कराई जानें के भी न‍िर्देश द‍िए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *