यूपी विधानसभा चुनाव 2022: लखीमपुर के 1600 बूथों पर कैमरे के जरिए नजर रखेगा चुनाव आयोग

विधानसभा चुनाव में लखीमपुर में पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग हर कदम उठा रहा है। जिले की आठ विधानसभाओं में कुल 3172 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 1600 बूथ कैमरे की नजर में रहेंगे। मतदान को निर्वाचन आयोग के साथ आमजन भी आनलाइन देख सकेंगे।

 

लखीमपुर,  विधानसभा चुनाव में लखीमपुर में पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग हर कदम उठा रहा है। जिले की आठ विधानसभाओं में कुल 3172 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 1600 बूथ कैमरे की नजर में रहेंगे। यहां हो रहे मतदान को निर्वाचन आयोग के साथ आम जनमानस भी आनलाइन देख सकेंगे।

 

चुनाव को लेकर इनदिनों जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से तैयारियों में जुटा हुआ है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक एक बूथ पर 1250 मतदाताओं के वोट डालने का मानक तय किया गया है। इस हिसाब से जिलेभर में कुल 1645 मतदान केंद्रों पर 3172 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। आयोग ने तय किया है कि आठ विधानसभा में कुल 1600 पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी। इनमें 100 से अधिक पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जो एक ही मतदान केंद्र के हैं। जिन पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जानी है, उनमें सभी क्रिटिकल बूथ (अति संवेदनशील) शामिल किए गए हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 117 क्रिटिकल मतदेय स्थल थे, जो 2022 में बढ़कर 630 हो गए हैं। इसी तरह 2017 में 50 मतदेय स्थल थे, जो इस वर्ष 2022 में 56 हो गए हैं। निर्वाचन आयोग की मंशा है कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से हो। इसके लिए जिला प्रशासन ने वेब कास्टिंग वाले पोलिंग बूथों को चिन्हित कर लिया है।

एडीएम संजय कुमार सिंह का कहना है कि आठों विधानसभाओं में 50 फीसद पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग होनी है। इसके लिए पोलिंग बूथों का सर्वे कर उन्हें चिन्हित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कैमरों की व्यवस्था कराई जा रही है। मतदान के दिन पूरा सिस्टम सेट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *