योगी सरकार की ईमानदार छवि को लखनऊ पुलिस  दागदार करने पर तुली है

विधवा विधा देवी का पडोसी मुन्नी करती हैं उत्पीड़न पुलिस मददगार बनने के बजाए पीड़ित को किया जा रहा परेशान
लखनऊ ; [ सन्तोष सिंह संवाददाता ]  राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज पुलिस  की शह पर विधवा विधा देवी पत्नी हरी प्रसाद को परेशान एवं उत्पीड़न करने के लिए पडोसी मुन्नी् हमेशा अमादा रहती हैं जबकि विधा देवी आर्थिक तंगी  के कारण जर्जर मकान में रहने के लिए मजबूर हैं वहीं दूूसरी ओर पड़ोसी मुन्नी  का उत्पीडन विधादेवी पर कहर बनकर हावी होने के लिए हर समय डर बना रहता है  पता नहीं कौन हथकंडा अपना कर पडोसी मुन्नी विधा  देवी को फंसाने के लिए तैयार  रहती हैं जिससे विधा देवी बहुत परेेशा हो चुकी है बालागंज पुलिस पीड़ित की मददगार बनने के बजाए पीड़ित को किया है रहा है,
परेशान बालाागं पुलिस इस पूूरे मामले पर टालू रवैया अपनाए हुए हैं अब देखना होगा कि विधवा विधा देवी को हो रहे उत्पीड़न से नििजात दिलाने के लिए बालागंज पुलिस का रवैया बदलेगा अथवा पीड़ित परिवार सहित अपने घर   पलायन करने के लिए मजबूर होगी पीड़ित मीडिया से बातचीत में कहा कि मुन्नी के उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए बालागंज पुलिस व ठाकुरगंज थाना एवं पुलिस अधीक्षक को कई बार फरियाद लगाने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई और भाजपा के मण्डल 2 के अध्यक्ष महेंद्र राजपूत एवं भारत सरकार में मंत्री कौशल किशोर को मदद देने के लिए गुहार लगाई तो आश्वासन दिया कि मदद होगी लेकिन बालागंज पुलिस अपनी मनमानी के आगे किसी की नहीं सुनने को तैयार है और बालागंज पुलिस की मनमानी तो तब और उजागर हो गई जब मुख्य मंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया तो शिकायत की लीपापोती कर उच्च अधिकारियों गुमराह करने वाली रिपोर्ट प्रेसित कर पीड़ित को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है ऐसी स्थिति में पीड़ित विधवा विधा जाए तो कहाँ जाए अब यही देखना होगा कि बालागंज पुलिस पीड़ित की मदद के लिए आगे आती है अथवा सूबे की ईमानदार छवि वाली योगी सरकार पर दागदार छवि ठप्पा लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *