रवीना टंडन ने पूरी की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की डबिंग, निर्देशक ने जाहिर की खुशी

मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं। ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब जानकारी मिली है कि फिल्म में रमिका सेन का किरदार निभा रही हैं अभिनेत्री रवीना टंडन ने फिल्म में अपने हिस्से की डबिंग को पूरा कर लिया है।

 

नई दिल्ली,  मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं। ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब जानकारी मिली है कि फिल्म में रमिका सेन का किरदार निभा रही हैं अभिनेत्री रवीना टंडन ने फिल्म में अपने हिस्से की डबिंग को पूरा कर लिया है।

इस जानकारी को फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रवीना टंडन के साथ तस्वीर शेयर कर दी है। इस फोटो में निर्देशक और एक्ट्रेस विक्ट्री का साइन दिखाते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, क्रूरता की कहानी, बेहतरीन पीएम रमिका सेन के साथ डबिंग पूरी। बहुत-बहुत धन्यवाद रवीना टंडन।

फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश अहम रॉकी का किरदार निभा रहे हैं, उनके अलावा अभिनेता संजय दत्ता मुख्य विलेन अधीरा के किरदार में नजर आने वाले हैं और अभिनेत्री रवीना टंडन भी रमिका सेन के अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में केजीएफ फिल्म की कहानी कोलर गोल्ड फील्डस को लेकर सक्रिय माफिया की कहानी को आगे दिखाया जाएगा। फिल्म में रॉकी और संजय दत्त धमाकेदार फाइट करते नजर आएंगे।

कई बार टल चुकी है रिलीज डेट

मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को इस साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। पहले इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाल दिया गया था।

आपको बता दें कि फिल्म केजीएफ का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था। कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गई थी, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। केजीएफ पहली कन्नड़ फिल्म थी, जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी और अब केजीएफ चैपटर 2 से भी फिल्म निर्माताओं को काफी अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद लगाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *