बहराइच में किराए के मकान को गोदाम बनाकर बड़े पैमाने पर गैस रिफलिंग की जा रही थी। रिफलिंग के दौरान हुए विस्फोट में मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
बहराइच, नूरुद्दीन चक में किराए के मकान में बड़े पैमाने पर गैस रिफलिंग किया जा रहा था। बुधवार को रिफलिंग के दौरान तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें एक की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
धमाके से चारदीवारी ढही धमाका इतना तेज था कि बाहर बनी चारदीवारी भी ढह गई। विस्फोट के दौरान रिफलिंग कर रहे मकसूद, शमसुल रहमान व अभिषेक अत्यधिक झुलस गए। तीनों जान बचाने के लिए चीखते हुए घर के बाहर भागकर पहुंचे। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सीओ नगर जंगबहादुर यादव व थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने अभिषेक की हालत चिंताजनक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
आवास को बना रखा था गोदाम गैस सिलिंडर रिफलिंग मामले में जांच की जा रही है। घटनास्थल पर 51 सिलिंडर बरामद किए गए हैं। आवास को मिनी गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। टीम गठित कर गैस रिफलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया जाएगा। – अनंत प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी