राज कुंद्रा कई महंगे शौक भी रखते हैl इसमें आइपीएल टीम भी शामिल हैl इसके अलावा वह लंदन और मुंबई में कई आलिशान बंगलों के मालिक भी हैl उनके पास लंदन और मुंबई में कई महंगी गाड़ियां भी हैl
नई दिल्ली, राज कुंद्रा इन दिनों एडल्ट फिल्मों को लेकर विवादों में हैl उनपर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा हैl इसके चलते न्यायालय ने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया हैl मुंबई क्राइम ब्रांच को उनके पास से कई वीडियो, ईमेल और चैट मिले हैंl बॉलीवुड शादी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राज कुंद्रा की कुल संपत्ति 550 मिलियन अर्थात 4000 करोड़ रुपए की हैl
राज कुंद्रा का एक और नाम रिपुसूदन कुंद्रा हैl वह लंदन में पले-बढ़े हैंl उन्हें डेलिना नामक बेटी भी हैl उन्होंने पहली पत्नी कविता से तलाक ले लिया हैl इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से शादी कर लीl दोनों ने 2009 को शादी की हैl इसके बाद उन्हें 2012 में बेटा हुआ हैl 2020 में शिल्पा शेट्टी दोबारा सरोगेसी के माध्यम से मां बनीl उन्होंने बेटी का नाम शमिशा शेट्टी कुंद्रा रखा हैl
राज कुंद्रा 45 वर्ष के हैं और 9 कंपनियों के मालिक हैंl आईएएनस की मानें तो राज कुंद्रा शिल्पा योग प्राइवेट लिमिटेड, सीनेमेशन मीडिया वर्क्स, बास्टिन हॉस्पिटैलिटी, कुंद्रा कंस्ट्रक्शन, जे एल स्ट्रीम, एक्वा एनर्जी बेवरेज, विहान इंडस्ट्रीज, होल एंड देन सम प्राइवेट लिमिटेड और क्लीयरकॉम प्राइवेट मीडिया के मालिक हैंl
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके लॉयर ने धारा 67 ए का विरोध किया हैl उनका कहना है कि उनके क्लाइंट में अश्लील कंटेंट भेजा है ना कि एडल्ट कंटेंटl राज कुंद्रा पर आरोप लगने के बाद कई लोगों ने उनपर निशाना साधा हैl इनमें पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा जैसी एक्टर्स भी शामिल है। राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन हैl वह इसके पहले भी विवादों में रहे हैंl उन पर आरोप है कि वह पैसा देकर मुंबई में अश्लील फिल्में शूट करवाते थे। राज कुंद्रा कई महंगे शौक भी रखते हैl इसमें आइपीएल टीम भी शामिल हैl इसके अलावा वह लंदन और मुंबई में कई आलिशान बंगलों के मालिक भी हैl उनके पास लंदन और मुंबई में कई महंगी गाड़ियां भी हैl