रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में आने वाले लोगों को अब 104 किलोमीटर की बन रही आउटर रिंग रोड से काफी राहत मिलेगी। कहा ब्रम्होस मिसाइल बनाने का कारखाना बन रहा है जल्द ही काम पूरा हो जाएगा।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ ; इस बार लखनऊ के दौरे में मैंने पहले ही कहा था कि कोई बड़े कार्यक्रम न लगाए जाएं। मैं सौ दो सौ लोगों के साथ बैठक करना चाहता हूं और उनकी बातों को जानना चाहता हूं। क्योंकि हर बार आता हूं। बड़े कार्यक्रम में शामिल होकर दिल्ली चला जाता हूं। क्योंकि इस बार मैं लोगों से व्यक्तिगत मुखातिब होना चाहता था। भविष्य को लेकर चिंता कर रहा था क्योंकि लखनऊ में सबसे बड़ी समस्या ट्राफिक की है ट्राफिक की समस्या को लेकर मैंने 18 फ्लाई ओवर ब्रिज स्वीकृत कराए हैं। जिसमें 7 बन चुके हैं और तीन पर काम चल रहा है और बाकी प्राेसेस में है।
रक्षा मंत्री ने कहा, लखनऊ में आने वाले लोगों को अब 104 किलोमीटर की बन रही आउटर रिंग रोड से उसी मोहल्ले में उतरेगा। बीच में कहीं नहीं उतरना पड़ेगा। रेलवे एयरपोर्ट के लिए जो भी हो सकता था। उसे हमने करने की कोशिश की है। क्योंकि मैं डिफेंस मिनिस्टर हूं इसलिए लखनऊ में ब्रम्होस मिसाइल बनाने का कारखाना का काम चल रहा है। जिसमें अभी समय लगेगा। जिसका काम चल रहा है। मैंने सोचा था कि अगर ब्रम्होस मिसाइल बनेगी तो दिल्ली और लखनऊ में बनेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने यह बात राजाजीपुरम के क्षत्रिय लॉन में मंगलवार को राजाजीपुरम आवासीय कल्याण समिति के जनसंवाद कार्यक्रम में कही।
वहीं जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों के संवाद से पहले अभिवादन के दौरान आर्यसमाज प्रमुख डा आनन्द बरनवाल का अभिनन्दन स्वीकार करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंच से नीचे उतर आए और उनको खुद ही माला पहनाकर अभिवादन किया। वहीं जनसंवाद कार्यक्रम में एसकेडी सिंह ने कहा कि राजाजीपुरम की आवागमन की व्यवस्था और बेहतर बनाने का सुझाव दिया और बिसारिया सेवा समिति के धुरेन्द्र स्वरूप बिसारिया ने कहा कि राजाजीपुरम में एक आडिटोरियम बनवा देंगे तो यहां की जनता के लिए बहुत अच्छा होगा।
इसके साथ मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए इन्कमटैक्स में छूट दिलाने की बात कही। स्पर्श निकंुज रेजीडंेस वेलफेयर सोसाइटी के रवि सारस्वत ने कहा कि हैदरगंज और नीबू पार्क पर उतरने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज में तमाम रूपया लगा है, लेकिन पहले 25 मिनट लगता था और अब एक घण्टा लगता है क्योंकि हैदरगंज तिराहे पर जाम लगता है। अगर नक्खास के पास साइड लाईन पुल उतार दिया जाए। तो काफी राहत मिलेगी। वहीं भारत एकेडमी की सरवन सक्सेना ने कहा कि मिडियम से नीचे वाले लोगों की समस्या के लिए आपको काम करना होगा। क्योंकि वह इंतजार नहीं कर सकते है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आप सभी के सुझाव पर मैं विचार करूंगा। आपके सुझाव अच्छे है कुछ सुझाव पर मैं पहले से ही काम कर रहा हूं। जैसे लखनऊ में ट्राफिक की समस्या पर निरंतर काम कर रहा हूं कि कैसे लखनऊ को ट्राफिक की समस्या से निजात दिला सकूं। लखनऊ के विकास के लिए ब्रम्होस मिसाइल बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है। चारदीवारी का काम पूरा हो गया है। क्योंकि यह बड़ा काम है। यहां रेलवे ट्रैक बनने है क्योंकि बड़ी बड़ी मिसाइलें बनेगी। यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है इसको पूरा होने में साढ़े तीन से साढ़े चार साल लग जाएगे।
कहा, मैंने बहुत इमानदारी से काम किया है लेकिन इतनी बात दावे से कह सकता हूं कि मेरी ईमानदारी पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता है। 36 -37 साल राजनीति करते हो गया है, लेकिन मैंने कभी आश्वासन नहीं दिया है। नेताओं के कहने और करने में अंतर होता है। 2019 के घोषणा पत्र में जो भी बात कही थी उसे पूरा किया। जिसमें धारा 370 को हटाने का काम किया। जिसे हमने पूरा किया। नागरिकता कानून के बारे में जो कहा वो पूरा किया। मैंने कोई आश्वासन नहीं दिया था। लेकिन हर काम के लिए कोशिश कर रहा हूं।
कहा, मैं लखनऊ में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय लाना चाहता था। जिसके लिए तीन सौ से साढे़ चार सौ एकड़ जमीन की आवश्यकता थी। लेकिन यहां नहीं मिली। इस विश्वविद्यालय के लिए उन्नाव में जगह मिली। जो उन्नाव में बनेगा। जिससे लखनऊ के लोगों को लाभ मिल सकेगा। छोटी छोटी चीजों पर मैं जरूर ध्यान देता हूं। इस मौके पर अंजनी श्रीवास्तव ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जनसंवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, त्रिलोक सिंह ( अधिकारी ) विभोर अवस्थी मौजूद थे।