रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में तीमारदारों ने डॉक्टर व स्टाफ को पीटा

रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय में तीमारदारों ने डॉक्टर व स्टाफ को पीटा तोड़फोड़ की हंगामे के विरोध में इमरजेंसी सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहीं शीला का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी उनके साथ करीब 15 लोग थे तीमारदारों

 

लखनऊ ; थाना तालकटोरा अंतर्गत राजाजी पुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार देर रात तीमारदारों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाकर हंगामा किया डॉक्टर व स्टाफ ने समझाने की कोशिश की तो वे भड़क गए अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी विरोध पर डॉक्टर व स्टाफ से मारपीट की इससे इमरजेंसी सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहीं पुलिस तीमारदारों को पकड़कर थाने ले गई अस्पताल प्रशासन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पारा सूर्यनगर निवासी संजय सिंह पत्नी शीला का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी उनके साथ करीब 15 लोग थे तीमारदारों की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. विपिन कुमार शर्मा से जल्द इलाज करने को लेकर बहस हो गई आरोप है

नशे में धुत तीमारदारों ने गाली गलौज करते हुए डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी फार्मासिस्ट संतराम, वार्ड बॉय कृष्णा व ट्रेनी डॉ. अमन व विकास ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की डॉ. विपिन का आरोप है कि किसी तीमारदार ने उनकी सोने की चेन खींच ली वार्ड के गेट का कांच तोड़ दिया डॉक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी इस दौरान आरोपी इमरजेंसी में हंगामा करते रहे डॉ. विपिन ने केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया अधिवक्ता विकास पांडेय, पारा के अमित कुमार, हर्ष कुमार, सूरज यादव, राज वर्धन सिंह, विकास नगर के ध्रुव यादव व मोहनलालगंज के पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। साथियों को मारपीट व हंगामा करते देखकर महिला मरीज के पति संजय सिंह का ब्लड प्रेशर बढ़ गया वह अचेत होकर गिर गए डॉक्टर विपिन ने तत्काल इलाज मुहैया कराया इसके बाद संजय सामान्य हो गए डॉ. विपिन ने बताया कि इलाज न मिलने की दशा में ब्रेन हेमरेज हो सकता था।

 

दो एसयूवी लेकर पहुंचे थे आरोपी

अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि मरीज को लेकर नशे में धुत परिजन दो एसयूवी से पहुंचे थे गाड़ियां अस्पताल के मेन गेट के सामने रोकी थीं इस पर गार्ड से उनकी कहासुनी भी हुई थी तीमारदार गार्ड को धमकाते हुए इमरजेंसी में घुस आए थे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर अस्पताल के स्टाफ ने शनिवार सुबह सेवाएं ठप कर दीं डॉक्टर दो घंटे तक ओपीडी में नहीं बैठे इस कारण मरीजों को लौटना पड़ा अस्पताल सीएमएस डॉ. श्याम सुंदर व इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद सभी काम पर लौटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *