रामपुर में मतदान के दौरान व‍िवाद, तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक,

मंडल के रामपुर में आज ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष के ल‍िए मतदान हो रहा है। इस दौरान चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। तमाम सपाई आंबेडकर पार्क के सामने जमा हो गए।

 

मुरादाबाद,  मंडल के रामपुर में आज ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष के ल‍िए मतदान हो रहा है। इस दौरान चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। तमाम सपाई आंबेडकर पार्क के सामने जमा हो गए। यहीं से सदस्यों को वोट डालने के लिए पैदल कलेक्ट्रेट तक जाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर एक युवक को तमंचे के साथ पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सपाइयों का आरोप है कि एक सपा सदस्य को पुलिस की ओर से उठा लिया गया और अपनी गाड़ी में बैठाकर कलेक्ट्रेट ले जाया गया। उनका कहना है कि पुलिस भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए दबाव बना रही है। सपा कार्यकर्ता पुलिस हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर चुनाव के दौरान अंबेडकर पार्क के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं एक युवक को तमंचा ले जाते हुए पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इससे कुछ देर तक मौके पर अफरातफरी मची रही।

अधिकारी संभालने में जुटे व्‍यवस्‍था : सपा कार्यकर्ताओं के व‍िरोध के बाद अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। मामले को सुलझाने के ल‍िए तमाम कोशिशें जारी हैं। मौके पर काफी पुलिस कर्मी मौजूद हैं। स्थित‍ि तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांक‍ि क‍िसी भी हालात से न‍िपटने के ल‍िए प्रशासन की ओर से पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं।

युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है पुलिस : मतदान पर‍िसर के पास से हथ‍ियार के साथ पकड़ा गया युवक कौन है, कहां का रहने वाला है, वह कोई आपराधिक वारदात तो नहीं करने आया था, उसकी योजना क्‍या थी। पुलिस इस सभी सवालों के जवाब तलाशने में जुट गई है। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *