ग्राम सभा लोहड़ा मनरेगा का कार्य चल रहा था बिना मास्क के मजदूर कर रहे थे कार्य पूर्व प्रधान प्रत्याशी इबरार अली के द्वारा वितरण कराए गए मास्क”
रायबरेली- ब्लॉक स्ताव ग्राम सभा लोहड़ा पूरे लाल बहादुर का पुरवा में तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है जिसमें 40 से 45 लोग कार्य कर रहे थे जहां एक तरफ सरकार पूरी तरह से मेहनत कर रही है कि कोरोना महामारी बीमारी से छुटकारा मिल सके वहीं ग्राम सभा लोहड़ा के प्रधान ने बिना मास्क के लगवा दिया कार्य पूरे लाल बहादुर पुरवा के नवयुवक साथी नीरज गौतम ने सबको मास्क वितरण कराने का फैसला लिया और पूर्व प्रधान प्रत्याशी इबरार अली को फोन किया की भैया जी हमारे गांव में मनरेगा का कार्य चल रहा है जो बिना मास्क के लोग कार्य कर रहे हैं कुछ मास्क उबलब्ध करा दो इबरार पूर्व प्रधान प्रत्याशी एक ‘दैनिक समाचार पत्र’ के पत्रकार, नीरज गौतम को मास्क उपलब्ध कराएं और कहा कि सभी लोगों को मास्क वितरण करें कोरोना को हराना जरूरी है तो मास्क पहनना जरूरी है बिना मास्क के भीड़ भाड़ में ना जाए जिसमें नीरज गौतम ने और पंचायत मित्र पति पन्नालाल गौतम मेवा लाल आदि सभी लोगों काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !