रायबरेली में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी समेत अंतरजनपदीय 11 डकैत गिरफ्तार

रायबरेली में सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये अंतर जनपदीय गिरोह से हैं जोकि डकैती की योजना बना रहे थे। हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 

रायबरेली, रायबरेली में सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये अंतर जनपदीय गिरोह से हैं, जोकि डकैती की योजना बना रहे थे। हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रतापगढ़ के उदयपुर थाने के कुरैशी का पुरवा निवासी बाबी उर्फ शाकिर शातिर बदमाश है, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। सर्विलांस के जरिए सूचना मिली कि वह अपने साथियों के साथ बगहा के पास बंद पड़ी स्कूटर फैक्टी में मौजूद है। इस पर आनन-फानन घेराबंदी की गई। बाबी और उसके साथी मूसा खान व संदीप तिवारी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद मूसा और उसके 10 साथियों ने सरेंडर कर दिया। इनके पास से चार तमंचे, पांच कारतूस सहित कई धारदार हथियार बरामद हुए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे सब सलोन क्षेत्र में एक मंदिर के पास गड़ा धन निकालने जा रहे थे। हथियार इसलिए साथ रखे थे कि अगर कोई रोक-टोक करेगा तो उसे गोली मार देंगे। एएसपी ने बताया कि सलोन में हुई लूट और चोरी की वारदातें कारित करने की बात भी गिरोह के सदस्यों ने कबूल की हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारीः

बाबी के अलावा प्रतापगढ़ के लालगंज अझारा के रामपुर बावली निवासी मूसा खान, उमदपुर के संदीप तिवारी, खैरा पूरे छेमी के वृंदावन मिश्र, बीरसिंह भूमिधरी के जसवीर यादव, महेशगंज थाने के गोसाईं का पुरवा के राजेश यादव, मंगल यादव, सत्यम यादव, संग्रामगढ़ के बाभन की बकरी नरहई के राजेश शुक्ल, लखनऊ के हरिओम नगर, आलमबाग निवासी स्वतंत्र कुमार और रायबरेली के मिल एरिया क्षेत्र के संदीराम के प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी हुई है। इनमें बाबी, मूसा और मंगल यादव के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *