रिषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी जानी तय, इस धुरंधर की होगी टीम में वापसी

मेरे कंधे की चोट ठीक हो चुकी है। मैं आइपीएल खेलने के लिए टीम के साथ रहूंगा लेकिन मुझे कप्तानी के बारे में अब तक नहीं मालूम है। वैसे भी यह टीम के मालिक के हाथों में है।

 

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल आर्डर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ दिनों से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल लगी चोट की वजह से वह इंडियन प्रीमियर लीग के 14 सीजन से बाहर हो गए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह रिषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया था। कोरोना महामारी के दौरैान शुरू किए गए आइपीएल के इस सीजन को बीच में ही बंद करना पड़ा था। अब इसे सितंबर अक्टूबर में यूएई में खेला जाना है जिसके लिए अय्यर उपलब्ध रहेंगे।

The Grade Cricketer से चैट के दौरान अय्यर ने कहा, “मेरे कंधे की चोट ठीक हो चुकी है। अब यह ताकत हासिल करने और बाकी चीजों को पुख्ता करने का आखरी दौर है। इस चीज में ज्यादा से ज्यदा एक महीने का वक्त लगेगा, हां ट्रेनिंग तो चल ही रही है। मैं आइपीएल खेलने के लिए टीम के साथ रहूंगा लेकिन मुझे कप्तानी के बारे में अब तक नहीं मालूम है। वैसे भी यह टीम के मालिक के हाथों में है।”

आगे अय्यर ने कहा कि उनकी टीम ने अब तक के खेले इस सीजन के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है। अय्यर ने कहा, “टीम वैसे ही लीग में टेबल के टॉप पर चल रही थी और यही एक चीज है जो मेरे लिए मायने रखती है। मेरा प्रमुख लक्ष्य यही होगी कि किसी तरह से दिल्ली की टीम यह ट्रॉफी उठाए। इस वक्त मेरा सारा ध्यान सिर्फ इसी तरफ ही रहेगा।”

चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी पर अय्यर बोले, “अब मैं टीम सलेक्शन को हमेशा ही खुले तौर पर लेता हूं, पहले इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचता था कि मुझे टीम में होना ही चाहिए। अब मैं महसूस करता हूं कि पहले ज्यादा सुलझा हुआ हूं और टीम सलेक्शन मेरे दिमाग में नहीं चलता। मेरा काम बस मैदान पर जाकर प्रदर्शन करना और लोगों का मनोरंजन करना है। इस तरह की मानसिकता ने मुझे अपने बारे में बुरा ख्लाय लाने से रोकने में मदद की है। अब मैं वैसे ख्यालों से आसानी से उबर जाता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *