रिषभ पंत में किस तरह से दिखती है पूर्व कप्तान एम एस धौनी की झलक, कुलदीप यादव ने बताया

आइपीएल के मौजूदा सत्र में 27 साल के कुलदीप यादव ने अब तक 13 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनके पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चार विकेट भी शामिल हैं। कुलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान रिषभ पंत को दिया।

 

नई दिल्ली, प्रेट्र। कुलदीप यादव आइपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। कुलदीप यादव पर टीम के कप्तान रिषभ पंत ने जो भरोसा दिखाया है उस पर वो अब तक खड़े उतरे हैं। अब कुलदीप यादव ने अपने कप्तान रिषभ पंत की जमकर तारीफ की और बताया कि पंत में उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धौनी की झलक नजर आती है। आइपीएल के मौजूदा सत्र में 27 साल के कुलदीप ने अब तक 13 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनके पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चार विकेट भी शामिल हैं।

कुलदीप यादव ने डीसी पोडकास्ट पर कहा कि मुझे लगता है कि विकेट के पीछे रिषभ पंत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के चरित्र की कुछ झलक दिखा रहे हैं। वह अच्छी तरह मार्गदर्शन करते हैं और मैदान पर धैर्यवान रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्पिनरों की सफलता में विकेटकीपर की बड़ी भूमिका होती है। आइपीएल में मेरे प्रदर्शन का श्रेय रिषभ को भी जाता है और हमारे बीच अब अच्छी समझ है। आइपीएल 2022 की बड़ी नीलामी में दिल्ली की टीम द्वारा खरीदे गए उत्तर प्रदेश के इस स्पिनर ने कहा कि उनकी नई फ्रेंचाइजी से उन्हें जो स्वतंत्रता और सुरक्षा मिली उससे उन्हें इस साल अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली।

केकेआर के साथ 2014 से 2021 तक सात साल खेलने वाले कुलदीप ने कहा कि जब आपको स्वयं को जाहिर करने की स्वतंत्रता मिलती है तो आप सभी चीजों का लुत्फ उठाना शुरू कर देते हो। उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने पहले अभ्यास सत्र के दौरान रिकी पोंटिंग से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और वह मुझे सभी 14 मैच में खिलाने के बारे में विचार कर रहे हैं। उनके साथ इस बातचीत ने मुझे काफी प्रेरित किया। आइपीएल के अब तक 52 मैच में 53 विकेट चटकाने वाले कुलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय सहायक कोच शेन वाटसन के साथ काम करने को भी दिया। उन्होंने कहा कि शेन वाटसन ने मेरी काफी मदद की और मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैंने वाटसन के साथ तीन-चार सीजन में काम किया। उन्होंने मेरे साथ मुख्य रूप से खेल के मानसिक पहलू पर काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *