रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्वादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है। क्रेमलिन ने यह जानकारी दी है। बता दें रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर से हमले तेज कर दिए हैं। उसने यूक्रेन पर 60 से अधिक मिसाइलें दागी हैं।
नई दिल्ली, एजेंसी। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर से हमला करना शुरू कर दिया है। रूस ने यूक्रेन में 60 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्वादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है। क्रेमलिन के हवाले से न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यह जानकारी दी है।
समरकंद में आखिरी बार हुई थी मुलाकातपीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच आखिरी मुलाकात उज्बेकिस्तान के समरकंद में 16 सितंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। इस साल दोनों नेताओं के बीच कई बार टेलीफोन पर बातचीत हुई है।