रैंकिंग में इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट्स, फिनाले से पहले हासिल की नंबर 1 की पोजिशन

बिग बॉस 16 का आखिरी एपिसोड बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। शो को एक महीने से आगे बढ़ाया गया है। इस बीच 9 कंटेस्टेंट्स के बीच किसे क्या पोजिशन हासिल हुई है इसकी रैंकिंग जारी की गई है।

 

नई दिल्ली,  बिग बॉस 16 में 9 कंटेस्टेंट्स के बीच गजब का कंप्टीशन देखने को मिल रहा है। सभी घरवाले एक दूसरे को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं, फैंस भी अपने चाहने वालों को शो में बनाए रखने के लिए जमकर वोटिंग करते हैं। यह इसी वोटिंग का ही असर है कि कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को मात देते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज रियल खबरी ने 15वे हफ्ते की रैंकिंग जारी की है, जिसमें बताया गया है कि किस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा वोटिंग से बाजी मारी है।

 

9 कंटेस्टेंट्स के बीच है लड़ाईबिग बॉस में अब सिर्फ प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, टीना दत्ता, एमसी स्टैन, निमृत कौर अहलूवालिया, सौंदर्या शर्मा, सुम्बुल तौकीर खान और अर्चना गौतम रह गए हैं। इन 9 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक के ही सिर पर 16वें सीजन के विनर की ट्रॉफी का ताज सजेगा। पिछले हफ्ते अब्जदु रोजिक और साजिद खान शो से एलिमिनेट हो गए। यह दोनों बिग बॉस के स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी माने जाते थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अब्दु रोजिक टॉप 3 में पहुंचेंगे, लेकिन मिड वीक में ही उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा।

अब्दु और साजिद खान के जाने के बाद बिग बॉस का गेम पूरी तरह से बदल गया है। कंटेस्टेंट्स की जो रैंकिंग जारी हुई है, उनमें कई नाम ऐसे हैं जिनकी टॉप 5 में होने की दर्शकों को उम्मीद कम थी। टॉप 9 में सबसे आखिरी में सौंदर्या शर्मा हैं, तो उनके पहले शालीन भनोट का नाम है। टीना, शालीन से कई गुना आगे हैं। आइये जानते हैं कि इस लिस्ट में किसे क्या पोजिशन मिली।

टॉप 9 कंटेस्टेंट्स

  1. प्रियंका चाहर चौधरी
  2. शिव ठाकरे
  3. एमसी स्टैन
  4. सुम्बुल तौकीर खान
  5. अर्चना गौतम
  6. टीना दत्ता
  7. निमृत कौर अहलूवालिया
  8. शालीन भनोट
  9. सौंदर्या शर्मा

jagran

इस रैंकिंग में सुम्बुल चौथे नंबर पर हैं। लेकिन उन्होंने बिग बॉस में 100 दिन पूरे करने पर सबसे यंग कंटेस्टेंट के तौर पर रिकॉर्ड बनाया है। सुम्बुल 19 वर्ष की हैं और बिग बॉस में अभी तक इतनी कम उम्र का कोई भी खिलाड़ी इतने लंबे समय तक के लिए नहीं टिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *