रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को जोर का झटका लगा है। पिछले सीजन टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल रहे रजत पाटीदार चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
रजत पाटीदार IPL 2023 से हुए बाहररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। बैंगलोर की टीम ने बताया है कि रजत को एड़ी की चोट के चलते आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे और हम उनके जल्दी रिकवर होने की उम्मीद करते हैं। हालांकि, आरसीबी के अनुसार रजत के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।
पिछले सीजन जमकर बोला था रजत का बल्लारजत का बल्ला पिछले सीजन जमकर बोला था और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई थी। रजत ने आईपीएल 2022 में खेले 8 मैचों में 152.75 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 333 रन कूटे थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक सेंचुरी भी निकली थी, जबकि उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाए थे।
आरसीबी ने किया है जीत से आगाजआरसीबी की टीम ने आईपीएल 2023 का आगाज जोरदार जीत के साथ किया है। टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से रौंदा था। टीम की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन ठोके थे और सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, कप्तान फाफ डुप्लेसी का बल्ला भी जमकर बोला था और उन्होंने 73 रन जड़े थे। बल्लेबाजों के साथ-साथ आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी पहले मैच में उम्दा रहा था और मोहम्मद सिराज ने अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित किया था। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बैंगलोर को 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है।