लंच के बाद इंग्लैंड को शमी ने दिया तीसरा झटका, डोम सिब्ली आउट,

भारत और मेजबान इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। WTC के नए चक्र के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

 

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क।: भारत और मेजबान इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में  3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए थे। कप्तान जो रूट 12 और जॉनी बेयरस्टो 0 रन बनाकर खेल रहे थे। 

लंच के बाद शमी ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब बिना खाता खोले रोरी बर्न्स जसप्रीत बुमराह की गेंद पर lbw आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद डोम सिब्ली और जैक क्राउले ने टीम को संभाला और स्कोर को 40 के पार भेजा। हालांकि, टीम के 42 रन के स्कोर पर जैक क्राउले 68 गेंदों में 27 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। लंच के बाद तेज गेंदबाज शमी ने डोम सिब्ली को आउट कर दिया। वह 18 रन बनाकर केएल राहुल को कैच थमा बैठे।

ये मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के नए चक्र का पहला मुकाबला है। इस मुकाबले के साथ उपविजेता भारत और इंग्लैंड की टीम अपने नए अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

रोरी बर्न्स, डोम सिब्ली, जैक क्राउले, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, डैन लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

भारतीय टीम चाहेगी कि टेस्ट क्रिकेट के महामुकाबले यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के गम को भुलाया जाए और नए WTC चक्र की शुरुआत नए सिरे से की जाए। वहीं, इंग्लैंड की टीम के दिमाग में भारत से बदला लेने का फितूर होगा। साथ ही साथ मेजबानों को इस बात का भी गम होगा कि भारत की टीम से हारकर वो आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सके थे। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *