हैवतमऊ झील की पटाई और अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन द्वारा गठित टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने नगर आयुक्त को 10 दिनों के भीतर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ, हैवतमऊ झील के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ की गई। तालाब, झील और पोखरों को लेकर हाईकोर्ट और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का झील के प्रोजेक्ट में अनदेखी की गई। झील के सुंदरीकरण में झील के मूल स्वरूप परिवर्तन के संबंध में तथ्यों की अनदेखी करने वाले अफसरों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई करें।
हैवतमऊ झील की पटाई और अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन द्वारा गठित टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने नगर आयुक्त को 10 दिनों के भीतर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त को लिखे पत्र में डीएम ने कहा कि कार्मिक और पर्यवेक्षण अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार विभागीय कार्रवाई प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराएं और अनुपालन की स्थिति से मुझे भी अवगत कराएं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के समय-समय पर दिए आदेशों के मद्देनजर तालाब श्रेणी में दर्ज भूमि पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं हो और उसका मूल स्वरूप हर हाल में बना रहे यह भी सुनिश्चित कराएं।
क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई : जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने लेखपाल अमरेंद्र वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पूरे प्रकरण में लेखपाल की भूमिका भी संदेह के घेरे में थी।
राशन किट वितरण: गोमती नगर जन कल्याण महासमिति ने शुक्रवार को अलग अलग खंडों में राशन किट वितरित की। राशन देते वक्त ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया था, जिनकी बंदी के दौरान नौकरी चली गई थी या फिर अन्य कारणों से उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट था। समिति की टीम ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए राशन किट वितरित की। महासमिति के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि राशन किट का वितरण गोमती नगर के विवेक खंड तीन की परम हंस जनकल्याण समितिमें किया गया। इसके बाद विक्रान्त खण्ड में राशन किट का वितरण हुआ। फिर टीम शहीद पथ के नीचे विनय खण्ड पांच में राशन वितरण किया गया। इसके बाद विशाल खण्ड के मंदिर में राशन किट का वितरण किया गया और अंत में दवाइयों की किट का वितरण विशाल खण्ड ए. और डिगडिगा में संक्रमित रोगियों को मेडिसिन किट दी गई।