लखनऊ में एक व्यवसायी के इवेंट में बालीवुड अभिनेता को बुलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी का सामला सामने आया है। हालांकि पीड़ित ने साथियों की मदद से जालसाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
लखनऊ, एक व्यवसायी द्वारा कराए जा रहे इवेंट में जालसाज ने बालीवुड अभिनेता को बुलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए। ठगी की जानकारी होने पर व्यवसायी ने उसे बहाने से बुलाया और साथियों की मदद से धर दबोचा। इसके बाद पुलिस के सौंप दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया।
सरोजनीनगर गौरी बाजार में रहने वाले भानु तिवारी व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि बीते कुछ माह पहले उनकी मुलाकात बनारस के चिथरियापुर शिवपुर में रहने वाले प्रदीप यादव से हुई। प्रदीप ने खुद को फिल्म प्रड्यूसर बताया और बालीवुड अभिनेताओं में अच्छी पहुंच का हवाला दिया। भानु एक इवेंट कराना चाह रहे थे। उसमें प्रदीप ने एक नामचीन बालीवुड अभिनेता को बुलाने की बात कही। इसके नाम पर प्रदीप ने ढाई लाख रुपये ले लिए।
भानु ने बताया कि रुपये लेने के बाद भी प्रदीप ने अभिनेता के आने की तिथि नहीं बताई। क्योंकि अभिनेता की तिथि की अनुसार ही उन्हें अपना इवेंट करना था। प्रदीप टाल मटोल करता रहा। पड़ताल की तो पता चला कि प्रदीप ने कई लोगों के साथ ठगी की है। इसके बाद उसे बहाने से बुधवार को गौरी बाजार बुलाया। यहां साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। पुलिस के सिपुर्द किया और तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।