घायल मो जाकिर अली के बेटे आजाद अली व साले गुड्डूअली ने अरोप लगाया कि मई 2020 में दूध गिर जाने को लेकर आशियाना में हनीफ के बेटो के साथ विवाद हुआ था। जिसका मामला आशियाना में दर्ज कराया था।
लखनऊ, पुरानी रंजिश को लेकर को दूध कारोबारी अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ शादी समारोह में मंगलवार को पारा के पिंकसिटी में शामिल होने आया था। जहां दबंगों ने कई राउण्ड ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिससे एक दूध कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ट्रामासेंटर में भर्ती कराया। कृष्णानगर निवासी 52 वर्षीय दूध कारोबारी मो जाकिर अली अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ पारा के पिंकसिटी में गाजी हैदर कैनाल के पास नसीम की बहन की शादी समारोह में शामिल होने आया था।
पारा तिकोनिया निवासी हनीफ व उसके बेटे नूर मोहम्मद, मो शेरू, अफसार अली, वली मोहम्मद सहित कई दबंग चार व दो पहिया गाड़ियों से आए और कई राउण्ड ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गई और लोग लोग घरों के अन्दर दुबक गए। वहीं फायरिंग के दौरान मो जाकिर अली के दाहिने व बाए पैर में गोली लग गई। जिससे जाकिर अली गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जाकिर अली को ट्रामासेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं फायरिंग की जानकारी होते ही एसीपी काकोरी आसुतोष कुमार व पारा इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए।
वहीं घायल मो जाकिर अली के बेटे आजाद अली व साले गुड्डूअली ने अरोप लगाया कि मई 2020 में दूध गिर जाने को लेकर आशियाना में हनीफ के बेटो के साथ विवाद हुआ था। जिसका मामला आशियाना में दर्ज कराया था। पुरानी रंजिश को लेकर हनीफ अपने बेटे बेटे नूर मोहम्मद, मो शेरू, अफसार अली, वली मोहम्मद सहित कई दबंग चार व दो पहिया गाड़ियों से आ गए और फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही बताया कि दबंग अपने वाहनों की नंबर प्लेट पर कालिख पोत कर आए थे और ताबड़तोड़ कई राउण्ड फायरिंग कर मौके से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में दबंग नजर आए है और पुलिस को मौके से 3 जिंदा व 3 खोखा भी बरामद हुए है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने दबंगों के खिलाफ पारा थाना में तहरीर दी है।