लखनऊ के लुलु माल में नमाज को लेकर विवाद, माल प्रबंधन ने कहा- धार्म‍िक गत‍िव‍िध‍ियों की अनुमत‍ि नहीं

लखनऊ के लुलु माल में नमाज का वीड‍ियो वायरल होने के बाद माल प्रबंधन ने स्‍पष्‍ट क‍िया है क‍ि यहां क‍िसी भी प्रकार की धार्म‍िक गत‍िव‍िध‍ियों की अनुमत‍ि नहीं दी जाएगी। कहा क‍ि हम यहां विश्व स्तरीय खरीदारी और मनोरंजन प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

लखनऊ । राजधानी के लुलु माल में नमाज को लेकर उपजे विवाद के बाद माल प्रबंधन ने क‍िसी भी धार्म‍िक गत‍िव‍िध‍ियों पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दी है। लुलु माल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने कहा क‍ि हम सभी धार्मिक भावनाओं का आदर करते हैं। कहा, माल के लिए बनाये गए नियम के तहत, हम यहां किसी भी प्रकार की संगठित धार्मिक कार्य या प्रार्थना जैसी गतिविधियों की अनुमति नहीं देते हैं।

समीर वर्मा ने कहा क‍ि हमने अपने सभी कर्मचारियों और सुरक्षा टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए सख्ती से प्रशिक्षित किया है कि हमारे माल परिसर में ऐसी गतिविधियां न हों। हम मीडिया में अपने दोस्तों से आग्रह करते हैं कि कृपया हमारे साथ सहयोग करें क्योंकि हम आपको विश्व स्तरीय खरीदारी और मनोरंजन प्रदान करने का प्रयास करते हैं।

गौरतलब है क‍ि हाल ही में खुले लुलु माल में नमाज का वीड‍ियो वायरल होने के बाद ही विवाद शुरू हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो माल के शॉपिंग एर‍िया में लोगों के एक समूह को खुली जगह में नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहा है।

 

इस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अगर माल में फिर से नमाज अदा की जाती है, तो वह ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करके इसका विरोध करेगी। इस संबंध में जारी बयान में संगठन ने हिंदू समुदाय से भी मॉल का बहिष्कार करने को कहा।

हिंदू संगठन ने आगे कहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजन‍िक स्‍थान पर धार्म‍िक गत‍िव‍िध‍ियों पर प्रतिबंध लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को राज्य की राजधानी में लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफली एमए भी मौजूद थे।

यह है खास‍ियत : अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी, लुलु पर स्थित माल में भारत के कुछ सबसे बड़े ब्रांड हैं। इसमें मेगा लुलु हाइपरमार्केट और पारिवारिक मनोरंजन क्षेत्र फंटुरा सहित कई आकर्षण शामिल हैं। 2.2 मिलियन वर्ग फुट में फैले, लुलु मॉल में एक समर्पित शादी खरीदारी क्षेत्र भी होगा। इसमें 15 फाइन डाइनिंग रेस्तरां और कैफे भी हैं, और 25 ब्रांड आउटलेट्स के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है, जिसमें 1,600 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस लान्च के साथ, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अब देश में पांच माल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *