लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट में घायल मासूम बच्‍ची से म‍िलने KGMU पहुंचे सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने लखनऊ कोर्ट शूटआउट में घायल बच्‍ची से अस्‍पताल पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान सीएम को देखकर उसे स्‍वजन बि‍लख कर रोते नजर आए। सीएम ने स्‍वजनों को ढांढस बंधाया। बता दें क‍ि जीवा को गोली मारने के दौरान एक गोली बच्‍ची को लगी थी।

 

लखनऊ,  कोर्ट में हुए शूटआउट में गोली लगने से घायल हुई डेढ़ साल की बच्‍ची से सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने केजीएमयू पहुंच मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने अध‍िकार‍ियों से बच्‍ची को अच्‍छे से अच्‍छा इलाज उपलब्‍ध करवाने के भी न‍िर्देश द‍िए। बता दें क‍ि मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट परिसर में ही फायरिंग के दौरान एक बच्ची को गोली लगी थी। बच्ची का इलाज लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में चल रहा है। बच्ची के साथ ही उसकी मां भी घायल हुई थी।

सीएम योगी ने जीवा हत्‍याकांड के ल‍िए गठ‍ित की तीन सदस्यीय SIT

लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआइटी गठित की है। जो एक सप्ताह में इस पूरे हत्‍याकांड की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपेगी।

जीवा का हत्‍यारा न‍िकाला जौनपुर का व‍िजय

लखनऊ में न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्ता के वेश में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पकड़ा गया आरोपित विजय यादव जौनपुर के केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर सर्की गांव का निवासी है। जो दो माह से लखनऊ में रहकर पेयजल पाइप लाइन डालने का काम करता था।

व‍िजय के प‍िता ने बताया- वो तो नौकरी करने गया था

पिता श्यामा यादव ने बताया कि चार पुत्रों में दूसरे नंबर का 24 वर्षीय विजय यादव दो माह से लखनऊ में रहकर सीवर व पेयजल पाइप लाइन डालने का काम कर रहा था। इसके पहले वह मुंबई में टाटा कंपनी में मजदूरी का काम करता था। बताया कि विजय दो माह से लखनऊ में रह रहा था। गत 15 दिन से उसका मोबाइल फोन बंद था। परिवार के किसी भी से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा था। हम लोग परेशान थे। बताया कि विजय यादव की पढ़ाई जौनपुर से ही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *